रियाद: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ फोन पर की गई एक बातचीत में पत्रकार जमाल खाशोगी को 'खतरनाक इस्लामिक कट्टरवादी' बताया है.


वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि सऊदी क्राउन प्रिंस ने गुरुवार को अपनी कॉल में कुशनर और बोल्टन से अमेरिकी सऊदी गठबंधन को बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि पत्रकार 'मुस्लिम बद्ररहुड' के सदस्य थे. इस समूह का लंबे समय से बोल्टन व ट्रंप के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने विरोध किया है.


वॉशिंगटन पोस्ट को दिए बयान में खाशोगी के परिवार ने खाशोगी को 'खतरनाक इस्लाममिक कट्टरपंथी' बताए जाने को गलत कहा है. खाशोगी का निजी तौर पर आलोचना का प्रयास सऊदी सरकार के पूर्व के सार्वजनिक बयानों में उनकी मौत की निंदा किए जाने के विपरीत है.


सऊदी सरकार ने खाशोगी की हत्या की निंदा करते हुए उनकी मौत को 'भयावह गलती' व त्रासदी बताया था. सऊदी क्राउन प्रिंस ने बीते सप्ताह एक समूह चर्चा के दौरान कहा था, "जो घटना हुई, वह सभी सऊदी लोगों के लिए बहुत दुखद है."


ये भी देखें


सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया 'सिग्नेचर ब्रिज' का उद्घाटन