नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान हटने के बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सामने जमकर हाय तौबा मचाया. इतनी हाय तौबा के बाद भी इमरान सरकार के मंत्रियों को हर जगर मुंह की खानी पड़ी और उनके लिए लगभग हर जगह ढाक के तीन पात वाली स्थिति रही. अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से दुलाती खाने के बाद अब इमरान खान भारत के साथ साथ सारी दुनिया को जंग की गीदड़ भभकी दे रहे हैं.


इमरान खान और उनके मंत्रियों के इन हवा हवाई बयानों और दावों के बीच पाकिस्तान के एक मौलवी ख़ालिद महमूद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मौलवी ख़ालिद महमूद ने अपनी पाकिस्तानी फौज को जमकर लताड़ लगाई है और इशारों इशारों में उसे डरपोक तक बता दिया. इन्होंने अपनी तकरीरों में साफ कर दिया है कि अगर कभी भारत-पाक जंग होती है तो वो सिर्फ दुआ ही कर सकते हैं.


वायरल वीडियो में इन्होंने कहा, "इस वक्त जो लोग बातें कर रहे हैं ये सब ड्रामेबाजी है. जो लोग ये कह रहे हैं कि कश्मीर में जुल्म हो रहा है वहां चलें, तो वहां पर हैं वो क्या कर रहे हैं? फौज के मुकाबले में हम और आप कर लेगें. एक नया ड्रामा शुरू हुआ है कि चलो लाइन ऑफ कंट्रोल पार करते हैं, मतलब इनसे भी मार खाओ फिर उनसे भी मार खाओ. मार्च ही करना है तो इस्लामाबाद की तरफ मार्च करें रावल पिंडी की तरफ मार्च करें."


इसके बाद मौलवी ने अपने ही देश की पोल खोलते हुए बताया कि किस तरह से पाकिस्तान ने आतंकियों को पाल पोस कर बड़ा किया है. वीडियो में उन्होंने आगे कहा, "हम मौलवियों को तो सिर्फ दुआ करनी है. मुज्जाहिदिनों को किस दिन के लिए पाला पोसा है. आप आगे बढ़िये हम आपके साथ हैं. नहीं तो आने दो इंडिया वालों को उनसे कहेंगे हैदराबाद की चूड़ियां ले आओ और वो चूड़ियां हम आपको पेश कर देंगे."


बता दें कि पाकिस्तान यूएन समेत और भी कई देशों के सामने ये मुद्दा उठा चुका है. इस मामले में चीन को छोड़कर किसी अन्य देश ने खुलकर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया है. फ्रांस, रूस, बांग्लादेश और नेपाल जैसे कई देशों ने साफ तौर पर इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है.


पाकिस्तानी फौज से मौलवी की हुई 'मुठभेड़' ! कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को पड़ी इंटरनेशनल डांट | मातृभूमि