नई दिल्ली: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान जम्मू कश्मीर मसले पर कई वैश्विक मंचों पर फजीहत झेल चुके हैं. अब उनके मंत्री भी इस बात को मानने लगे हैं कि कश्मीर मसले पर दुनिया पाकिस्तान का यकीन नहीं करती है. पाकिस्तान के गृहमंत्री एजाज अहमद शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर मसले पर पाकिस्तान वैश्विक समर्थन पाने में नाकामयाब रहा है.

पाकिस्तान के गृहमंत्री एजाज अहमद शाह यहीं नहीं रुके और उन्होंने देश की छवि खराब करने के लिए सत्तापार्टी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बेनजरी भुट्टो से लेकर परवेज मुशर्रफ और इमरान खान पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं.

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने कहा

एजाज अहमद शाह ने कहा, ''लोग हमारी बात का यकीन नहीं कर रहे हैं. हम कहते हैं कि भारत ने जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू लगा रखा है और लोगों को दवाई भी मुहैया नहीं करा रहा है लेकिन दुनिया हमारी बात नहीं मान रही है. दुनिया भारत को सही मानती है. सत्तापार्टी ने देश की छवि खराब कर दी है. लोग हमें एक गंभीर राष्ट्र के तौर पर नहीं ले रहे हैं.''

पाकिस्तान के गृहमंत्री एजाज अहमद शाह ने ऐसे समय में यह बात कही है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में अपनी बात रखी है. जाहिर है कि पाकिस्तानी मंत्री को खबर लग गई है कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान जो झूठ दुनिया के सामने पेश कर रहा है उसे कोई मानने वाला नहीं है. भारत ने यूएनएचआरसी में पाकिस्तान के पक्ष को झूठा बताने के साथ कहा कि पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को अंजाम देता है.

यह भी पढ़ें-

मुंबई: महिला को दिखाकर आपत्तिजनक हरकत कर रहा था ऑटो चालक, गिरफ्तार


Anant Chaturdashi 2019: आज भगवान विष्णु के अनंत रूप की होती है पूजा, ये है विधि और शुभ मुहूर्त

पाक सेना की खुराफात का खुलासा, J&K में आतंकियों से संपर्क के लिए कर रही कोड का इस्तेमाल