Jane Marriott: ब्रिटेन ने पहली बार पाकिस्तान में किसी महिला उच्चायुक्त की नियुक्त की, जानें कौन है जेन मैरियट
First Woman Envoy To Pakistan: ब्रिटेन की पहली महिला जेन मैरियट को पाकिस्तान में ब्रिटिश दूत के रूप में नियुक्त किया गया है. वह जुलाई के मध्य से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी.
![Jane Marriott: ब्रिटेन ने पहली बार पाकिस्तान में किसी महिला उच्चायुक्त की नियुक्त की, जानें कौन है जेन मैरियट Jane Marriott first British female High Commissioner to Pakistan Jane Marriott PROFILE Jane Marriott: ब्रिटेन ने पहली बार पाकिस्तान में किसी महिला उच्चायुक्त की नियुक्त की, जानें कौन है जेन मैरियट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/2f808e8424eae5f7c4ccd5632d109e6f1686893598868653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jane Marriott Profile: पाकिस्तान में ब्रिटेन की पहली महिला ब्रिटिश दूत जेन मैरियट होंगी, इस बात का ऐलान ब्रिटेन ने गुरुवार (15 को जून) को किया. दरअसल, गुरुवार को ब्रिटेन ने घोषणा की कि वरिष्ठ राजनयिक जेन मैरियट को पाकिस्तान में अपनी अगली उच्चायुक्त नियुक्त किया जाएगा .
इससे पहले, 47 वर्षीय जेन मैरियट सितंबर 2019 से केन्या में उच्चायुक्त थीं. बता दें कि जेन मैरियट डॉ क्रिश्चियन टर्नर की जगह लेंगी. टर्नर दिसंबर 2019 से पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त थे. जिन्होनें बीते जनवरी में अपना कार्यकाल समाप्त किया है. इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मध्य जुलाई में अपना पदभार संभालने वाली हैं.'
अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर जेन मैरियट बेहद ही उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान में नियुक्त होने वाली पहली महिला ब्रिटिश दूत के रूप में उनका कार्यकाल शानदार रहने वाला है. गौरतलब है कि केन्या में राजदूत बनने से पहले जेन मैरियट यूके की संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी इकाई की डायरेक्टर थीं. इसके साथ ही वह यूके की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी रणनीतियों की डिजाइनिंग में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही थी. ऐसे में जेन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है.
पाकिस्तान को लेकर बोली मैरियट
पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा है कि अभी तक मैंने पाकिस्तान का दो बार दौरा किया है, दोनों बार मेरा अनुभव बेहतर रहा. अब मैं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और अत्यधिक विविध देश को और भी बेहतर तरीके से जानने के लिए उत्सुक हूं. पाकिस्तान के साथ यूनाइटेड किंगडम का साझा इतिहास रहा है. दोनों देशों के बीच हमेशा से बेहतर संबंध रहते हैं. जिसे और बेहतर करने का लक्ष्य है.
मैरियट का अनुभव
जेन मैरियट साल 2001 में यूके सरकार के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में काम कर चुकी है. इसके बाद उनके पास कैबिनेट कार्यालय और गृह मंत्रालय में काम करने का अनुभव है. मैरियट ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए बतौर ज्वाइंट FCDO डायरेक्टर के रूप में काम किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)