Fighter Jet Missing: जापान एयरफोर्स का लड़ाकू विमान F15 रडार से हुआ गायब, दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका
Japan News: साल 2019 में जापान का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसका पता लगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालिया मामले ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.

Japan Fighter Jet News: जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स का लड़ाकू विमान F-15 सोमवार को उड़ान भरने के बाद रडार से गायब हो गया. इस विमान ने सेंट्रल जापान के कोमत्सु एयरबेस (Komatsu Airbase) से उड़ान भरी थी और 5 किलोमीटर के बाद जापान सागर (Japan Sea) के ऊपर इसका कनेक्शन रडार से टूट गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 2 क्रू मेंबर सवार थे. यह जेट ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है, हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
खोज अभियान में उस एरिया में कुछ तैरती हुई वस्तुएं मिली हैं, जहां विमान का रडार से संपर्क टूट गया था. फिलहाल एक्सपर्ट्स की टीम इसकी तलाश में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि तलाश में क्या जानकारी सामने आती है. रिपोर्ट के मुताबिक यह लड़ाकू विमान उस स्क्वाड्रन का था, जो टैक्टिकल फ्लाइट ट्रेनिंग के दौरान एनेमी एयरक्राफ्ट के रूप में काम करता है. फिलहाल युद्ध स्तर पर इसकी तलाश का अभियान चलाया जा रहा है.
इस दिन चंद्रमा से टकरा सकता है SpaceX का रॉकेट, 9,000 किमी/घंटे की गति से लगा रहा चक्कर
जापानी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेंट्रल जापान के इशिकावा प्रांत में कोमत्सु एयरबेस से उड़ान भरने के बाद यह विमान जापान सागर के ऊपर जाकर रडार की पहुंच से बाहर हो गया. मंत्रालय को आशंका है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. फिलहाल खोज अभियान चल रहा है. जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स का F-35A स्टील्थ जेट साल 2019 में समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसे ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. करीब 2 साल बाद एक बार फिर यह बड़ी घटना सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः वसंत महोत्सव का जश्न मनाने के लिए China में एक हफ्ते की छुट्टी का एलान, जानें क्यों मनाया जाता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

