Japan: सात घंटे की उड़ान के बाद भी एक फ्लाइट अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी. इतने लंबे सफर के बाद भी फ्लाइट में सवार सैकड़ों यात्रियों को वहीं उतरना पड़ा, जहां से उन्होंने यात्रा शुरू की थी. दरअसल, हुआ यूं कि जिस एयरपोर्ट पर फ्लाइट को उतरना था, वहां कर्फ्यू की वजह से लैंडिंग नहीं हो सकी और उसे वापस अपने शुरुआती स्थान पर जाना पड़ा. जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए. 


मिली जानकारी के मुताबिक, जापान एयरलाइंस कंपनी की फ्लाइट जेएल331 ने टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इस फ्लाइट को फुकुओका हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन ख़राब मौसम और फुकुओका एयरपोर्ट पर कर्फ्यू के कारण विमान लैंड न हो सका. पायलट ने काफी दे तक इंतजार भी किया, लेकिन हालात अनुकूल नहीं दिखे. 


ये रहा पूरा मामला 


फुकुओका में लैंडिंग न हो पाने के बाद पायलट ने नजदीक के कितकयुशु एयरपोर्ट पर संपर्क किया, लेकिन यहां भी फ्लाइट को लैंड कराने की अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद इस विमान को वहीं लौटना पड़ा, जहां से विमान ने उड़ान भरी थी. इस तरह कुल सात घंटे का समय बर्बाद हुआ और विमान के 335 यात्री वापस वहीं पहुंच गए, जहां से उन्होंने उड़ान भरी थी. 


पहले भी हो चुका है ऐसा 


हालांकि यह कोईं पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. बीते हफ्ते ही न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट के साथ भी ऐसा हुआ था. तब करीब 16 घंटे की उड़ान के बाद ऑकलैंड वापस लैंड कराना पड़ा था. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर बिजली की परेशानी थी. इस वजह से लैंडिंग नहीं हो पाई थी और विमान को वापस ऑकलैंड जाना पड़ा था. 


 ये भी पढ़ें: Brazil Floods: ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हुई