Japan Plane Fire: भूकंप से तबाह जापान में मंगलवार (2 जनवरी) को बड़ा हादसा सामने आया. टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट की रनवे (हवाईपट्टी) पर एक विमान में लैंडिंग के वक्त आग लग गई. इसमें 350 से अधिक यात्री सवार थे और ये सभी सुरक्षित हैं.
जापान के एनएचके टीवी के अनुसार, एयरपोर्ट पर यात्री विमान कोस्ट गार्ड प्लेन (तटरक्षक विमान) से टकरा गया और इसमें आग लग गई. इसमें कोस्ट गार्ड प्लेन में सवार पांच क्रू मेंबर की मौत हो गई. एक शख्स घायल है.
पीएम ने क्या कहा?
एनएचके टीवी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के हवाले से बताया कि प्लेन में मौजूद 367 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर सुरक्षित निकाल लिए गए. जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा कि पांच लोगों की जान जाना बेहद अफसोसजनक और परेशान करने वाला है. मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कोस्ट गार्ड प्लेन जापान में आए भूकंप से प्रभावित जगहों पर सामान सप्लाई करने जाने वाला था.
इस हादसे से एक दिन पहले ही सोमवार (1 जनवरी) को जापान के इशिकावा प्रांत और आसपास के इलाकों में एक के बाद एक भूकंप के कई झटके महसूस किये गए थे, एक भूकंप तो सबसे अधिक 7.6 तीव्रता का था. भूकंप से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.
यात्री ने क्या कहा?
हादसे के कई वीडियो सामने आए है. इसमें देखा जा सकता है कि जापान एयरलाइंस का विमान टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर लैंड करते समय यहां मौजूद कोस्ट गार्ड प्लेन से टकरा जाता है. इसके बाद आग लग जाती है.
स्काटलैंड के अखबार Aftonbladet से बात करते हुए जापान एयरलाइंस के विमान में पिता और बहन के साथ यात्रा कर रहे Swede Anton Deibe ने कहा कि पूरे कैबिन कुछ ही देर में धुएं से भर गया. इसके बाद आपातकालीन दरवाजे खोले गए और हम बाहर निकले.
वहीं एक अन्य महिला यात्री ने एनएचके से बात करते हुए कहा कि मुझे लगा कि मैं बच नहीं पाऊंगी.
कैसे समय हादसा सामने आया?
ये हादसा ऐसे समय पर सामने आया है जब लोग नई साल के बाद छुट्टियां मनाकर देश लौट रहे हैं. जापान टाइम्स के मुताबिक हानेडा एयरपोर्ट जापान के सबसे व्यस्त हवाई में से एक है.