Japan: जापान के ओसाका शहर में एक बिल्डिंग में आग लगने से 27 लोगों की मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, ओसाका शहर में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य क्लिनिक (Mental Health Clinic) की एक व्यवसायिक इमारत (Commercial Building) में आग लग गई जिसमें 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दर्जनों गाड़ियों को लगाया गया. बताया जा रहा है कि संकरी जगह पर ये इमारत है और आग पर काबू पाने में दमकल कर्मचारियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


ओसाका शहर में स्थिति इस इमारत की चौथी मंजिल पर मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और सामान्य चिकित्सा देखभाल प्रदान करने वाला एक क्लिनिक था. चौथी मंजिल का इंटीरियर, दरवाजे और खिलड़कियां जलकर खाक हो गई. ओसाका पुलिस के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओसाका अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग में घायल हुए 28 लोगों में से 27 में जीवन के कोई लक्षण नहीं दिखे. जापान में, केवल एक डॉक्टर ही आधिकारिक तौर पर किसी मृत व्यक्ति को प्रमाणित कर सकता है.


ये भी पढ़ें:


US News: रूसी जासूस समझकर अमेरिका का इंजीनियर दे रहा था गोपनीय जानकारी, FBI ने ऐसे दबोचा


दमकल की 70 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू


ओसाका अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने का पता चौथी मंजिल पर सुबह 10:18 बजे (01:18 GMT) लगा. दोपहर तक 70 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद रही. उन्होंने बताया कि पश्चिमी जापान के शहर में किताशिन्ची रेलवे स्टेशन के पास एक व्यस्त कारोबारी इलाके में लगी आग पर आधे घंटे के बाद काबू पा लिया गया था. जबकि आग लगने के बाद इमारत का अधिकांश बाहरी हिस्सा बरकरार था. एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने मीडिया को बताया कि आग के कारण काफी गहरा धुंआ था और तेज गंध आ रही थी.


बताया जा रहा है कि आग की वजह से कई लोग चौथी मंजिल पर फंस गए थे. ओसाका एक प्रमुख आर्थिक केंद्र है और टोक्यो क्षेत्र के बाद जापान का दूसरा सबसे बड़ा महानगर है. बताया जाता है कि जापान में बिल्डिंग निर्माण के सख्त मानक हैं ताकि आग जैसी कोई दूसरी आपदा के दौरान कम से कम नुकसान हो. बहरहाल बिल्डिंग में आग कैसे लगी और इतनी संख्या लोग कैसे मारे गए इन कारणों की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


Pfizer Covid Pill: फाइजर की नई कोविड गोली को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, ओमिक्रोन वेरिएंट से कर सकती है मुकाबला