Japan Earthquake: उत्तरी जापान में फुकुशिमा के तट पर बुधवार शाम को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे था. यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी.
20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई
टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी के हवाले से न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. वहीं, भूकंप से जानमाल को हुए नुकसान के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. बता दें इससे पहले जापान में इस साल जनवरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जापान के दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिमी क्षेत्र में आए भीषण भूकंप में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी.
लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए
वहीं आज शाम लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 7.05 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. रेक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. फिलहाल इन भूकंप के झटकों में किसी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
क्यों महसूस किए जाते हैं भूकंप के झटके?
भूकंप आने के पीछे भी एक बड़ी वजह है. पृथ्वी कई लेयर में बंटी है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जैसे ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, तो वो जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कॉर्नर यानी कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है, तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और फिर नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं. इस बाधा के बाद भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-