Japan Earthquake Strikes In Hokkaido: भूकंप के झटके से जापान की धरती एक बार फिर हिल गई. जापान के होक्काइडो (Hokkaido) में सोमवार (20 फरवरी) को तड़के ये झटके महसूस किए गए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की पुष्टि की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.1 मापी गई है.
रिपोर्ट में जापान के होक्काइडो में पहले भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई गई थी, बाद में इसे संशोधित किया गया. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप के झटके से हिली जापान की धरती
रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के 3:55 बजे महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 112 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप की तीव्रता पहले 5.5 बताई गई थी लेकिन पेरिस स्थित यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बाद में अपनी रीडिंग को संशोधित किया और बताया कि ये तीव्रता 5.1 थी. होक्काइडो जापान के प्रमुख उत्तरी द्वीपों में से एक है.
भूकंप के दौरान क्या करें?
- भूकंप आने की स्थिति में हमेशा शांत रहना चाहिए. दूसरों को आश्वस्त करना चाहिए ताकि भगदड़ न हो
- आपदा के दौरान हमेशा सबसे सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए. इमारतों से दूर खुली जगह में जाना चाहिए.
- अगर घर से बाहर नहीं निकल पाए तो मजबूत टेबल, डेस्क या बेड के नीचे छिपना चाहिए.
- कांच के शीशे और खिड़कियों से दूरी बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
- घर से बाहर रहने पर बिजली के तारों से दूर रहे
- भूकंप का पता चलने पर ड्राइविंग न करें, गाड़ी को कहीं रोक दें
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से तबाही
बता दें कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था. इस आपदा में भारी तबाही हुई है. लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. दोनों देशों में 46 हजार से अधिक लोगों की जान गई हैं. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की आशंका है. भारत समेत दुनिया भर से बचाव टीम राहत कार्य में जुटी है. कई देशों से राहत सामग्री भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें: