Japan Earthquake: जापान के मध्य इशिकावा क्षेत्र में आज (5 मई) तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 थी. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप दोपहर 2:42 बजे आया. भूकंप की गहराई धरती के 10 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई.


इशिकावा क्षेत्र में भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन ने हुए नुकसान का जायजा लिया और बर्बाद हुई इमारतों की जांच की. मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं था. जापान की न्यूज एजेंसी जिजी ने बताया, इशिकावा का प्रीफेक्चुरल पुलिस विभाग क्षतिग्रस्त इमारतों की रिपोर्ट की जांच कर रहा है.


नुकसान का आकलन कर रहें हैं
भूकंप टोक्यो से उत्तर-पश्चिम में लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जापानी तट इशिकावा प्रान्त के नोटो प्रायद्वीप के उत्तरी सिरे पर आया. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो ने भूकंप आने के बाद जानकारी दी कि हम लोग भूकंप के बाद स्थिति को संभालने के लिए काम कर रहे हैं. हमलोग स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर आपातकालीन-आपदा उपायों को लागू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.


मुख्य कैबिनेट सचिव ने नागरिकों से की अपील
मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों से अपील की. उन्होंने लोगों को स्थानीय अधिकारियों के तरफ से दी जा रही जानकारियों के अनुसार काम करने की सलाह दी. इसके अलावा टेलीविजन, रेडियो और इंटरनेट के माध्यम से मिल रही जानकारियों पर भी ध्यान देने पर जोर दिया.


पश्चिम जापान रेलवे ने कहा कि भूकंप के कारण नागानो और कानाज़ावा स्टेशनों के बीच होकुरिकु शिंकानसेन सहित कुछ रेल लाइनें निलंबित की गई है. वहीं टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी होल्डिंग्स ने निगाटा प्रांत में काशीवाज़ाकी-करीवा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान नहीं होने की सूचना दी.


ये भी पढ़ें:Papua New Guinea Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से कांपी धरती, 5.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए