2024 का पहला दिन जापान के लिए शुभ साबित नहीं हुआ है. देश में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप सेंट्रल जापान के इलाकों में महसूस किया गया है. सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द किसी ऊंचे स्थान पर जाने की सलाह दी है. देश के मौसम विभाग ने आगाह किया है कि कुछ इलाकों में पांच मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका हैं.
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि ट्रेन और मेट्रो तक को जस के तस रोक दिया गया है. जापान के तीस हजार घरों में बिजली ठप हो गई है. सरकार ने आगे और भूकंप आने की चेतावनी जारी की है.
भूकंप आने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. आइए देखें इन वीडियो में भूकंप ने जापान में कैसा कहर बरपाया है.
वीडियो में देखें भूकंप का मंजर:
दुकानों का हुआ बुरा हाल:
डोलने लगी पार्किंग की कारें
शहर के नहरों में दिखा सुनामी का 'ट्रेलर'
घर के भीतर का माहौल
ये भी पढ़ें: