Watch: जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी की उठती लहरें, देखें खौफ के बीच कैसे लोगों ने बचाई अपनी जान
Japan Earthquake Viral Video: जापान में तेज भूकंप के झटकों से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं भूकंप के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो वायरल हो रहा है.
![Watch: जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी की उठती लहरें, देखें खौफ के बीच कैसे लोगों ने बचाई अपनी जान Japan Earthquake watch Viral Video Rising waves of tsunami after in Japan Watch: जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी की उठती लहरें, देखें खौफ के बीच कैसे लोगों ने बचाई अपनी जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/fd296f69b9bf33fa1d4eb6f9403108e51704110550922653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Japan Earthquake: जापान में सोमवार (1 जनवरी) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई. जापान में भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठ रही हैं. भूकंप सेंट्रल जापान के इलाक़ों में महसूस किया गया है. .भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:10 बजे इशिकावा प्रान्त के नोटो क्षेत्र में आया.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, खतरे को देखते हुए ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में लोगों से फौरन इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा गया है. इन लोगों से किसी ऊंची जगहों पर जाने के लिए बोला गया है. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है.
सुनामी की वायरल हो रही वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया पर सुनामी की पहली लहर की वीडियो वायरल हो रही है, जो बेहद ही भयावह हैं. इसके साथ ही जापान में आये भीषण भूकंप का भी वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है.
津波、初めて見た
— 打岩_ムテキムキムキの人 (@naec0) January 1, 2024
こわ
(ここは垂直避難済み) pic.twitter.com/t5vxuKjdRb
भूकंप का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टोर में आलमारियों में रखे गए सामान कैसे भूकंप के कारण भरभरा कर गिरने लगते हैं. वीडियो में भूकंप से घबराए लोग बचने और छिपने का प्रयास कर रहे हैं.
BREAKING:
— Hsnain 🪂 (@Hsnain901) January 1, 2024
Huge 7.6 magnitude earthquake that struck western #japan and superstore and buildings are collapsing.#earthquake #tsunami #SouthKoreapic.twitter.com/XTv1HJIbo2
तीन घंटे में 30 झटके
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन घंटों में मध्य जापान में 30 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता 3.6 से 7.5 तक रही है. इसके साथ ही इशिकावा, निगाटा, नागानो और टोयामा प्रान्त को खतरे वाले जोन में चिन्हित किया गया है.
Embassy has set up an emergency control room for anyone to contact in connection with the Earthquake and Tsunami on January I, 2024. The following Emergency numbers and email IDs may be contacted for any assistance. pic.twitter.com/oMkvbbJKEh
— India in Japanインド大使館 (@IndianEmbTokyo) January 1, 2024
उधर भूकंप और सुनामी के खतरे को देखते हुए जापान में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है.जापान में भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में पलने वाले आतंकी ही बन गए देश के लिए सिरदर्द, 2023 के ये आंकड़ें दे रहे गवाही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)