कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका के बाद अब जापान से सामने आया है. ब्राजील से जापान पहुंचे लोगों में यह नया स्ट्रेन मिला है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह नया स्ट्रेक अधिक संक्रामक है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. दूसरी तरफ, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जापान से उन्हें पता चला है कि कोरोना के नए स्ट्रेन में 12 म्यूटेशन है. इनमें एक म्यूटेशन ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में पाए गए नए कोरोन वायरस जैसा ही है. इसकी वजह से संभव है कि जापानी स्ट्रेन भी अधिक संक्रामक हो.


इससे पहले, जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय को ब्राजील से आए कुछ लोगों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप मिला है जो ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में मिले वायरस के स्वरूपों से अलग है. मंत्रालय ने रविवार को बताया कि हवाईअड्डे पर जांच के दौरान करीब 40 वर्षीय एक पुरूष और करीब 30 वर्षीय महिला एवं उसके दो बच्चों में वायरस का नया स्वरूप मिला है.


वायरस के नए स्वरूप के विश्लेषण के लिए जापान अन्य देशों, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर रहा है.


मंत्रालय के अनुसार, हवाई अड्डा पहुंचने पर पुरुष में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन बाद में सांस संबंधी दिक्कत होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. महिला को सिर में दर्द की शिकायत थी, जबकि उसके बेटे को बुखार था और बेटी में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था.


जापान में ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप के करीब 30 मामले सामने आए हैं. विशेषज्ञ वायरस के इस नए स्वरूपों के तेजी से फैलने को लेकर चिंता जता रहे हैं. जापान ने शुक्रवार से टोक्यो और उसके आसपास के क्षेत्रों में आपात स्थिति की घोषणा की है. इसके तहत रेस्टुरेंट और बार रात 8 बजे के बाद बंद रहेंगे. जापान में कोरोना वायरस से करीब 4,000 लोगों की मौत हुई है और 2,80,000 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.