Japan Kobe Fire: जापान के कोबे शहर में रविवार तड़के एक अपार्टमेंट में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के मरने की आशंका है. क्योडो न्यूज ने बताया कि, अग्निशामकों को स्थानीय समयानुसार लगभग 1.35 बजे कॉल आया कि कोबे के ह्योगो वार्ड में एक तीन मंजिला आवास परिसर की पहली मंजिल पर एक खिड़की से धुआं निकल रहा है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्योडो न्यूज के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई. सभी आठ व्यक्ति अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर पाए गए. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.
60 वर्ग मीटर हिस्सा जल गया
क्योडो न्यूज के मुताबिक, 300 वर्ग मीटर की इमारत की पहली और दूसरी मंजिल का कुल 60 वर्ग मीटर हिस्सा जल गया. चार पुरुष को बेहोशी के हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनकी उम्र 40 से 70 के बीच बताई जा रही है.
अपार्टमेंट में रहने वाले पेंशनभोगी और दिहाड़ी मजदूर
अधिकारियों ने बताया कि अपार्टमेंट में लगभग 30 कमरे हैं. स्थानीय निवासियों और अन्य सूत्रों के अनुसार, अपार्टमेंट में रहने वाले ज्यादातर लोगों पेंशनभोगी और दिहाड़ी मजदूर हैं. वहीं, इसमें कुछ लोग अकेले और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर आश्रित थे.
54 वर्षीय व्यक्ति ने भागकर बचाई जान
अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर रहने वाला एक 54 वर्षीय व्यक्ति वहां एक महिला के आग लगने के चिल्लाने की आवाज सुनकर जाग गया और बच गया. 54 वर्षीय व्यक्ति ने कहा, "मेरा कमरा धुएं से पूरी भर गया था और मैं वहां से बाहर भागा. पहली मंजिल पर कमरे जल रहे थे. अगर मैंने ध्यान नहीं दिया होता तो मैं खतरे में होता."