Japan Smile Workshop: पूरी दुनिया में कोविड (Covid-19) की महामारी ने लोगों के जीने के तरीके को बदल कर रख दिया है. इस दौरान लोगों पर कई तरह के नए नियम लागू किए गए, जैसे मास्क पहनने से लेकर, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी. इसी बीच जापान (Japan) के लोगों पर कोविड का अलग ही असर दिखा. हाल ही में जापान में किए गए एक जांच से पता चला है कि वहां के लोग मास्क पहनने की वजह से नेचुरल तरीके से स्माइल करना भूल चुके हैं, जिसके लिए उन्हें स्माइल ट्यूटर की जरूरत पड़ रही है.


जापान के लोग मास्क पहनने के आदी हो जाने के बाद चेहरे को ढांके बिना अजीब महसूस कर रहे हैं. जापानी अखबार असाही शिंबुन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोग यह भी स्वीकार करते हैं कि वे स्वाभाविक रूप से मुस्कुराना भूल गए हैं.


Egaoiku के कोच केइको कवानो ने दी सलाह
स्माइल एजुकेशन कंपनी Egaoiku के कोच केइको कवानो ने लोगों की मुस्कुराने की क्षमता पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मास्क पहने रहने की स्थिति में लोगों के पास स्माइल करने के कम मौके मिले है. इससे उनके चेहरे के मांसपेशियों में समस्याएं पैदा हो गई है. स्माइल करने के लिए चेहरे की मांसपेशियों को हिलाना और आराम देना एक अच्छी बात है. केइको कवानो ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग अपनी शारीरिक और मानसिक भलाई के लिए सही रूप से मुस्कुराते हुए समय व्यतीत करें.


स्माइल करने करने की ट्रेनिंग ले
जापानी लोगों का कहना है कि कोविड आने के बाद हमें दिन भर मास्क लगाना पड़ता था. इसके वजह से हम लोगों को स्माइल करने में बेहद ही ज्यादा परेशानी होने लगी है. हमलोगों का एक-दूसरे के साथ कोविड-19 के वक्त मिलना कम हो गया था, जिसके वजह से हम लोग ज्यादा सोशल नहीं हो पा रहे थे. इसी पर Egaoiku के कोच केइको कवानो ने जापानी लोगों को सलाह दी कि वो स्माइल करने वाले वर्कशॉप में आए और स्माइल करने करने की ट्रेनिंग ले.


ये भी पढ़ें:QUAD Meeting 2023: ऑस्ट्रेलिया नहीं अब जापान में होगी क्वाड की मीटिंग, जानें क्या है इसकी अहमियत ?