Japan: जापान को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले समुद्र में 7,000 नए अज्ञात द्वीप मिले हैं. इससे पहले 1987 में जापानी सरकार के सर्वेक्षण के अनुसार, कुल 6,852 द्वीप थे. लेकिन अब 7,000 नए द्वीप मिल जाने से कुछ संख्या पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक हो गई है. अब जापान में कुल द्वीपों की संख्या बढ़कर 14,125 हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जापान के वैज्ञानिक नए द्वीपों पर काम कर रहे हैं.


नए द्वीप मिलने के बाद प्रशासन का कहना है कि नया आंकड़ा जापान के एडवांस टेक्नोलॉजी और विस्तृत नक्शे देखने की क्षमता को दर्शाता है. सर्वेक्षण करने वाली एजेंसी ने बताया कि उसने 35 साल पहले पिछले सर्वेक्षण के समान आकार के मानदंड का उपयोग किया था जिसमें कम से कम 100 मीटर (330 फीट) की परिधि के साथ सभी प्राकृतिक रूप से होने वाले भूमि क्षेत्रों की गणना शामिल थी. 


पहले से चल रहे कई द्वीपों को लेकर विवाद 


एजेंसी ने बताया कि नए आंकड़ों में कोई कृत्रिम रूप से पुनर्निर्मित भूमि शामिल नहीं है. बताते चलें कि जापान के आसपास के द्वीप कई क्षेत्रीय विवादों के केंद्र में रहे हैं. जैसे कुरील द्वीप समूह को लेकर जापान और रूस में विवाद चलता रहता है. रूस के कब्जे वाले दक्षिणी कुरील द्वीपों पर जापान दावा करता है. इसके साथ ही रूस पर अवैध कब्जे का आरोप लगाता है. 


द्वीप को लेकर जापान और दक्षिण कोरिया के बीच भी है विवाद 


जापान का यह भी कहना है कि पूर्वी चीन सागर में निर्जन सेनकाकू द्वीपों पर उसका दावा है लेकिन चीन ने उस दावे को बार-बार चुनौती दी है. ऐसे ही जापान और दक्षिण कोरिया के बीच एक द्वीप को लेकर विवाद है. इस द्वीप को जापान ताकेशिमा कहता है और दक्षिण कोरिया डोकडो. मौजूदा वक्त में इस द्वीप पर दक्षिण कोरिया का नियंत्रण है. इस द्वीप को लियानकोर्ट रॉक्स के नाम से भी जाना जाता है. इस द्वीप को लेकर 300 से अधिक सालों से कोरिया और जापान के बीच विवाद जारी है. 


गौरतलब है कि जापान ने 35 साल बाद अपने द्वीपों की नए सिरे से गिनती करने के लिए डिजिटल मैपिंग टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया है. इस एडवांस टेक्‍नोलॉजी की मदद से मिले नए द्वीपों के बाद जापान के द्वीपों की संख्या बढ़ जाएगी. हालांकि, जापान की सरकार ने अब तक नए द्वीपों को मिलाकर कुल आइलैंड की संख्‍या सार्वजनिक नहीं की है.


ये भी पढ़ें: Britain: जब कोविड महामारी में यात्री थे परेशान...ब्रिटेन के मंत्रियों को सूझ रहा था मजाक, लीक मैसेज से हुआ खुलासा