Japan News: भारत में जहां एक तरफ केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून को पूरे देश में लागू करने पर सोच विचार कर रही है, वहीं जापान की सरकार ने अपने यहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. यहां तक कि जापान सरकार बच्चे पैदा करने माता पिता को लाखों रुपये भी देने को तैयार है.


जापान की सरकार का मानना है कि ऐसा करने से वह वहां की घटी हुई जन्म दर को बढ़ाया जा सकता है. इस काम का जिम्मा वहां के स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है.


क्या है जापान सरकार की योजना


जापान सरकार नए माता पिता बने लोगों को करीब 420,000 येन यानि 2 लाख रुपये उनके खाते में भेज रही है. सरकार यह राशि मां बाप को चाइल्डबर्थ एंड चाइल्ड केयर के नाम पर उनके खातों में भेज रही है. जापान टुडे की रिपोर्ट की मानें तो जापान सरकार इस राशि को बढ़ाकर 500,000 येन करने पर विचार भी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए वहां के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा से मुलाकात भी की थी. इस प्रस्ताव को अगले साल से लागू करने की उम्मीद की जा रही है.


जापान में महंगी है डिलीवरी


हालांकि जापान के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा दी जा रही यह राशि अब भी बहुत कम है. उनका कहना है कि जापान में एक बच्चे की डिलीवरी पर करीब 473,000 येन खर्च हो जाते हैं. सरकारी मदद तो केवल डिलीवरी में खर्च हो जाएगी. वहां के मां बाप को बच्चे को पालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


वायरल हुआ था जापानी स्कूल का वीडियो


हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक जापानी स्कूल के बच्चों को एक नाटक के माध्यम से "शिष्टाचार पाठ" पढ़ाया जा रहा है. वीडियो में यह दिखाया गया है कि बच्चे, एक बस में बैठे होने की एक्टिंग करते हैं, जहां एक बच्चा ड्राइवर के रूप में अभिनय कर रहा है. बाकी बच्चे यात्री बने हुए हैं. एक नया बच्चा, बुजुर्ग के रूप में बस में बच्चे प्रवेश करता है और ऐसे ही वरिष्ठ नागरिक, भारी बैग वाले स्कूली बच्चे के साथ ही साथ एक गर्भवती महिला भी बस में चढ़ती है. उसमें दिखाया जाता है कि बच्चे उनको सम्मान देते हुए अपनी सीट से उठ जाते हैं. 


ये भी पढ़ें - US News : 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार की रेस में डोनाल्ड ट्रम्प से आगे है ये शख्स, जानिए पोल के नतीजे