Japan Job Culture: जापान में नौकरी छोड़ना शर्मनाक! एंजेट करते है जॉब छोड़ने में मदद, जानें पूरा मामला
Japan: जापान एक ऐसा देश है जहां पर नौकरी छोड़ना शर्म की बात मानी जाती है. यहां लोग नौकरी छोड़ने पर अटपटा महसूस करते है. ऐसे में जॉब लीविंग एजेंट उनके इस अटपटेपन से बचने में मदद करते है.
![Japan Job Culture: जापान में नौकरी छोड़ना शर्मनाक! एंजेट करते है जॉब छोड़ने में मदद, जानें पूरा मामला Japan job leaving agents help people escape awkwardness of quitting jobs Japan Job Culture: जापान में नौकरी छोड़ना शर्मनाक! एंजेट करते है जॉब छोड़ने में मदद, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/575771ae6288a8b524ff52768131d0721688195553463789_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Japan Job Culture: जापान में नौकरी छोड़ने को लोग गलत और शर्मनाक मानते है. इससे बचने के लिए नौकरीपेशा लोग एजेंट से मदद मांगते है. कंपनियों के प्रति वफादारी और आजीवन रोजगार के लिए मशहूर जापान में नौकरी छोड़ने वाले लोगों को अक्सर गलत और इसे शर्मनाक माना जाता है. पिछले कई सालों में ऐसी दर्जनों सेवाएं उन लोगों की मदद के लिए सामने आई हैं जो नौकरी छोड़ना जाना चाहते हैं.
टोक्यो स्थित टीआरके के प्रमुख योशिहितो हसेगावा कहते हैं कि गार्जियन सेवा ने पिछले साल 13,000 लोगों को सलाह दी थी कि वे कम से कम परेशानियों के साथ अपनी नौकरी से कैसे इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने अपने ग्राहकों की तुलना द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम दिनों में सुसाइड मिशनों पर भेजे गए पायलटों से करते हुए कहा कि लोग अक्सर अपनी नौकरी से खुश नहीं होते फिर भी वो नौकरी से जुड़े रहते हैं. वे लोग ऐसा महसूस करते हैं जैसे वे "कामिकेज़" हैं जो अधिक भलाई करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे रहे हैं.
नौकरी छोड़ने वाले 20 और 30 साल के
गार्जियन एक ताईशोकू डाइको सेवा है जो 2020 में स्थापित हुई थी और तब से इसने बहुत सारे लोगों की मदद की है. इन लोगों में ज्यादातर 20 और 30 साल के हैं. उन्होंने लोगों को नौकरियों से बचने में मदद की है जिन्हें वे छोड़ना चाहते हैं. इसमें वे लोग शामिल हैं थे, जो शिंटो मंदिर, डेंटिस्ट और कानूनी फर्म से लेकर रेस्तरां में काम करते थे. गार्जियन के लगभग आधे ग्राहक महिलाएं हैं. इनमें कुछ लोग एक या दो दिन के लिए काम करते हैं और फिर उन्हें पता चलता है कि उनको कम पैसे में ज्यादा काम करने के लिए कहा जाता है.
गार्जियन सेवा वसूलती है 208 डॉलर
गार्जियन अपनी सेवा के लिए 29,800 येन ($208) का फीस लेता है, जिसमें एक यूनियन में तीन महीने की मेंबरशिप शामिल है, जो जापान में बातचीत प्रक्रिया में एक कर्मचारी को लीड करती है.आम तौर पर,गार्जियन के ज्यादातर ग्राहक छोटे और मध्यम तरह का काम करते हैं. कभी-कभी बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोग मदद मांगते हैं.गार्जियन के अधिकांश ग्राहक गुमनाम रहना पसंद करते हैं.
जापानी कानून मूल रूप से लोगों को नौकरी छोड़ने के अधिकार की गारंटी देता है,लेकिन कुछ लोगों को इस बात से बहुत परेशानी होती है कि जिस व्यक्ति को उन्होंने काम सिखाया है वह नौकरी छोड़ दें. ऐसे में जो लोग नौकरी छोड़ना चाहते है वो अपने मालिकों का वर्णन करने के लिए कट्टरपंथी, धमकाने वाले और मिनी-हिटलर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें:OceanGate: एक बार फिर गलती दोहराने जा रही टाइटैनिक दिखाने वाली कंपनी! ओशनगेट ने जारी किया नया विज्ञापन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)