अपने अस्तित्व में आने से लेकर अब तक दुनिया और मानव जाति कई तरह के संकटों से जूझ रही है. इतनी बड़ी दुनिया के किसी हिस्से में युद्ध चल रहा है तो किसी हिस्से में लोगों के पास खाने के लिये खाना नहीं है. कहीं दुनिया बारिश तो कहीं पर सूखे की समस्या से परेशान है. वहीं पिछले दो वर्षों में दुनिया ने कोविड जैसी महामारी का भी डटकर मुकाबला किया है. 


इसी बीच जापान में एक अजीबोगरीब संकट ने कुछ लोगों की रातों की नींद को उड़ा दिया है. जापान के कुछ स्थानीय लोगों को मानना है कि करीब एक 1000 साल से एक पत्थर में कैद 'खुखार प्रेत' अब आजाद हो गया है. जापान में इस पत्थर को किलिंग स्टोन के नाम से जाना जाता था जो अब टुकड़ों में टूट गया है. 


बुरी आत्मा हो गई है आजाद


स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें कैद एक 'बुरी आत्मा' आजाद हो गई है जो इस पर विश्वास करने वालों के लिये एक बड़ी चिंताजनक बात है. जापान की पौराणिक कथाओं के अनुसार इस ज्वालामुखी चट्टान जिसका आधिकारिक नाम सेशो-सेकी है, टैमोमो-नो-मै का घर थी.


चट्टान के पास आने से डर रहे लोग


माना जाता है कि इस शैतान ने एक खूबसूरत महिला का रूप ले लिया था. जो 1107 से 1123 तक जापान के सम्राट टोबा को मारने की साजिश में शामिल थी. यह चट्टान तोचिगी के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में टोक्यो के पास मौजूद है. वैसे यह जगह पहले पर्यटन का केंद्र हुआ करती थी लेकिन अब इस घटना के बाद यहां पर्यटक जाने से डर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एक बार फिर से कहर बरपाने के लिये यह आत्मा आजाद हुई है. 


दो साल पहले टूटना शुरू हुई थी ये चट्टान


यहां आने वाले एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने कुछ ऐसा देख लिया है जो मुझे नहीं देखना चाहिये था. कुछ लोग कह रहे हैं कि लगता है अब 2022 और ज्यादा बुरा होगा. वहीं विशेषज्ञों के अनुसार यह चट्टान दो साल पहले टूटना शुरू हुई थी. माना जा रहा है कि बारिश का पानी दरार के भीतर जाने से यह दो हिस्सों में टूट गई है. अधिकारियों का मानना है कि वह जल्द ही चट्टान के हिस्सों को व्यवस्थित करने का काम करेंगे. वे इसे दोबार जोड़ने का भी प्रयास कर सकते हैं. 


Ukraine Russia War Live Updates: चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस के कब्जे के बाद IAEA से कटा संपर्क


ब्रिटिश संसद में बोले President Zelensky, 'रूसी हमलों के आगे नहीं झुकेगा Ukraine, सांसदों ने खड़े होकर दिया सम्मान