Japan Earthquake News: जापान में गुरुवार (28 दिसंबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. कुरिल द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. साथ ही अधिकारियों के मुताबिक सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 3 दिन में तीसरी बार भूकंप आया है.
जापानी कुरील द्वीप समूह में आये भूकंप के कारण भगदड़ मच गई. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ बाहर भाग गए. हालांकि भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन लोग दहशत में हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, आधे घंटे के भीतर यहां दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका दोपहर 2.45 मिनट पर आया. इसके बाद 3:07 बजे 5.0 तीव्रता का झटका आया.
जापान में लगातार आ रहे हैं भूकंप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में बीते तीन दिनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. इससे पहले 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को भी जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 26 दिसंबर को जापान के इजू आइलैंड और 27 दिसंबर को होक्काइडो में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में, दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद दक्षिण-पश्चिमी तट पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. वहीं, 5 मई को, जापान के पश्चिमी इशिकावा प्रान्त में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ इमारतें ढह गईं थीं
जापान की जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक, 26 दिसंबर को जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी और इस भूकंप की गहराई 431.3 किलोमीटर थी, लेकिन इस भूकंप से कोई हताहत या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ. 27 दिसंबर को आए भूकंप की तीव्रता 5 प्वाइंट, गहराई 65.5 किलोमीटर थी.