टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में नागरिकों पर कथित हमलों की सोमवार को कड़ी निंदा की और इसे ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन’’ बताया.


गौरतलब है कि रूस के अपने सैनिकों को पीछे हटाने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव की बाहरी सीमा पर कई शव बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ के हाथ पीछे बंधे थे. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि कीव क्षेत्र के कस्बों में 410 शव मिले हैं. यूरोपीय नेताओं ने भी इन कथित हमलों की निंदा की है.


जापान रूस के खिलाफ वह करेगा जो करना चाहिए
किशिदा ने कहा कि रूस के खिलाफ संभावित और प्रतिबंधों में, अंतरराष्ट्रीय समाज के साथ सहयोग करते हुए, ‘‘ जापान दृढ़ता से वह करेगा जो उसे करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें मानवाधिकारों की समस्याओं और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने वाली कार्रवाइयों की कड़ी निंदा करनी चाहिए.’’ रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद जापान ने भी अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की तरह रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए हैं.


जेलेंस्की ने किया बुचा का दौरा
 यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानिय निवासियों से बात की. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध और नरसंहार किया. बता दें यूक्रेन का आरोप है कि बुचा शहर में रूसी बलों ने नरसंहार किया है. 


हालांकि जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें अभी भी लगता है कि रूस के साथ शांति पर चर्चा करना संभव है, तो उन्होंने जवाब दिया,  "हां, क्योंकि यूक्रेन को शांति मिलनी चाहिए. हम 21वीं सदी के यूरोप में हैं. हम अपने राजनयिक और सैन्य प्रयासों को जारी रखेंगे.”


यह भी पढ़ें: 


सियासी संकट से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं, आईएमएफ ने लोन प्रोग्राम किया निलंबित


तख्तापलट एपिसोड 4 : पाकिस्तान में जब अपनी ही पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री की कुर्सी छीन ली