Japan PM Fumio Kishida Visit USA: जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) जनवरी के दूसरे हफ्ते के अंत में अमेरिका (USA) के दौरे पर जाएंगे. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि जापानी पीएम 13 जनवरी को यूएस में राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात करेंगे. वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं, इस दौरान वह कई मुद्दों पर एक दूसरे से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
व्हाइट हाउस ने कहा कि अपने दौरे के दौरान फूमियो किशिदा, बाइडेन के साथ नॉर्थ कोरिया, चीन, रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा दोनों नेता जलवायु परिवर्तन पर भी बात करेंगे. हालांकि अमेरिका में उनका दौरा कितने दिनों का होगा इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
'ताइवान को लेकर करेंगे चर्चा'
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन जी7 में जापान को अध्यक्षता दिये जाने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य की मान्यता दिये जाने के लिए वोट करने का वादा करेंगे. बीते साल मई 2022 में बाइडेन जब अमेरिका के दौरे पर गये थे तब किशिदा ने बाइडेन को चेतावनी देते हुए कहा था कि ताइवान द्वीप को वापस लेने की चीन की महत्वाकांक्षा स्थानीय क्षेत्र में एक नए तनाव को जन्म दे सकती है.
जापान ने बढ़ाया है अपना रक्षा बजट
बीते महीने जापान की सरकार (Japan Government) ने अपनी डिफेंस डील (Defence Deal) को यह कहते हुए मंजूरी दी थी कि चीन (China) उसके लिए सबसे बड़ी सामरिक चुनौती बन गया है इसलिए वह अपने रक्षा बजट को बढ़ाने के लिए मजबूर हो गया है. जापान 2027 तक अपनी जीडीपी (GDP) को 2 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहता है. उसने अपने रक्षा बजट में कहा था कि वह अपनी रिमोट मिसाइल फायरिंग टेक्नोलॉजी के विकास को बढ़ावा देगा.
Somalia Blast: सोमालिया में दो कारों के बीच हुआ जबरदस्त धमाका, 35 लोगों की मौत