Japan PM Attack: जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) पर शनिवार (15 अप्रैल) को वाकायामा (Wakayama) में स्पीच के दौरान स्मोक बम से हमला किया गया था. इस हमले में हमलावर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद जापान पुलिस बम फेंकने वाले व्यक्ति किमुरा रियाजी के घर की तलाशी ले रही है.
जापान की पुलिस ने आरोपी के पड़ोसियों को उसके घर से दूरी बनाने के लिए कहा. इसका कारण है कि आरोपी ने शनिवार को हुए घटना में विस्फोटकों का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने बम फेंकने के तुरंत बाद ही आरोपी किमुरा रियाजी (Kimura Ryuji) को घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने पकड़ लिया था.
आरोपी ने पुलिस के सामने रखी ये शर्त
जापान के समाचार रिपोर्ट के अनुसार किमुरा रियाजी ह्योगो प्रान्त में रहने वाला एक 24 साल का व्यक्ति है. उसने पकड़े जाने के बाद पुलिस से कहा है कि वह केवल अपने वकीलों की मौजूदी में ही कुछ बताएगा. जापानी पीएम फुमियो किशिदा आगामी लोअर हाउस उपचुनाव में एक सीट के लिए उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए वाकायामा प्रीफेक्चर में एक मछली पकड़ने के बंदरगाह का दौरा कर रहे थे.
जैसे ही किशिदा अपना भाषण शुरू करने वाली थी, भीड़ में एक स्मोक बम फेंका गया, इसके बाद तेज धमाके साथ आवाज आयी. एनएचके वर्ल्ड-जापान ने बताया कि घटना के बाद जापानी पीएम फुमियो किशिदा को तुरंत मौके से बचा लिया गया और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.
जापान के प्रधानमंत्री ने घटना के बाद दिया बयान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोटें आई हैं. एनएचके वर्ल्ड-जापान ने बताया कि एक सूत्र ने जानकारी दी कि फेंकी गई चीज किसी तरह के तार से जुड़ी हुई थी. घटनास्थल की जांच करने वाली टीम के अनुसार, साइट पर ऐसी दो चीजें मिलीं - एक में विस्फोट हुआ, जबकि दूसरा नहीं फटा.
समाचार रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ता विस्फोटक उपकरणों की संरचना का विश्लेषण कर रहे हैं, उन्हें संदेह है कि उपकरण लोहे के पाइप बम हो सकते हैं. हमले के बाद जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस विस्फोट की जांच कर रही थी और चिंता पैदा करने के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि यह हम अपने देश के लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव लड़ रहे हैं.