दुनिया की बड़ी आबादी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में है. स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में जापान में एक दीक्षांत समारोह में बहुत ही अद्भुत मामला देखने को मिला.
जापान की बिजनेस ब्रेक थ्रू टेक्नोलॉजी बीबीटी यूनिवर्सिटी की ने दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था. यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते अपने सालाना कार्यक्रम रद्द करते हुए छात्रों को विकल्प दिया था. छात्रों को कहा गया था कि अपनी डिग्रियां लेने के लिए अने प्रतिनिधि के तौर पर रोबोर्टस को भेज सकते हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से मिले विकल्प का फायदा उठाते हुए छात्रों ने ऐसा ही किया. चेवेडा शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उपकुलाधिपति समेत चंद लोग ही मौजूद थे.
रोबोट ने इस दौरान छात्रों के प्रतिनिधि के तौर पर दीक्षांत समारोह में डिग्रियां वसूल कीं. छात्रों ने घर बैठे ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के लिए अपने प्रतिनिधि के तौर पर रोबोर्टस को भेजा था. कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए छात्रों को वी़डियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा गया था. डिग्री लेेेते वक्त रोबोट पर लगी टेबलेट नुमा स्क्रीन पर छात्र दिखाई दे रहा था. हालांकि इस दौरान छात्र घरों में बैठे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरा कार्यक्रम देख रहे थे. रोबोट के चेहरे पर छात्रों की तस्वीर थी. रोबोट एक हाथ हिला सकता था. दिलचस्प बात ये है कि सभी रोबोट ने दीक्षांत समारोह का विशेष ड्रेस भी पहन रखा थ. हर छात्र के नाम से रोबोट ने डिग्री वसूल की.
COVID-19: दिल्ली में पॉजिटिव केस का आंकड़ा 4500 के पार, महाराष्ट्र में अब तक करीब 13000 मामले
लॉकडाउन में झारखंड सरकार के मंत्री ने मनाया जन्मदिन, पूछने पर कहा- पिछले साल का वीडियो है