Japan Latest News: जापान के एक निजी कंपनी द्वारा बुधवार (13 मार्च 2024) को अंतरिक्ष की कक्षा में एक रॉकेट को भेजा गया. हालांकि, उनके इस अभियान को नाकामयाबी हाथ लगी है. रॉकेट के लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही यह हवा में ब्लास्ट कर गया. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में रॉकेट के लॉन्च होने के महज चंद सेकेंड बाद उसे ब्लास्ट होते हुए देखा जा सकता है.  


जापान के इस रॉकेट का नाम 'कैरोस' बताया जा रहा है. कैरोस को आज मध्य जापान स्थित वाकायामा प्रांत के अपतटीय क्षेत्र से प्रक्षेपित किया गया था. लेकिन लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही यह हवा में ब्लास्ट कर गया. 


कैरोस जिस एरिया में ब्लास्ट हुआ उस एरिया में कुछ देर के लिए चारो तरफ धुएं का भारी गुबार नजर आया. कुछ जगहों पर आग की लपटें भी देखी गई. सुखद भरी खबर यह रही कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. 






बताया जा रहा है कि यह रॉकेट टोक्यो स्थित स्टार्ट-अप कंपनी 'स्पेस वन' का है. फिलहाल कंपनी द्वारा इस नाकामयाबी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 'स्पेस वन' की असफलता का वीडियो सरकारी प्रसारक चैनल एनएचके पर भी दिखाया गया है. 


'स्पेस वन' के रॉकेट को जापान की किसी निजी कंपनी द्वारा प्रक्षेपित किया गया पहला बताया जा रहा है. कंपनी का लक्ष्य था कि वह अंतरिक्ष में इसे सफलतापूर्वक स्थापित कर अपनी कंपनी की इस क्षेत्र में पहला निजी संस्थान बनाना था. हालांकि, वह इसमें नाकामयाब रहा है.


यह भी पढ़ें- Hardeep Singh Nijjar: दुनिया के सामने जिस फाइव आइज की रिपोर्ट को लेकर छाती पीट रहा था कनाडा, उसी के पार्टनर ने कर दी किरकिरी, पूछे सवाल