Japan Nuclear Plant: जापान के ताकाहामा न्यूक्लियर पावर प्लांट ऑटोमेटिक बंद, नहीं है रेडिएशन का खतरा
Nuclear Power Plant: ताकाहामा न्यूक्लियर पावर प्लांट में मौजूद चार में से एक रिएक्टर को रेगुलर टेस्ट करने के बाद पिछले साल 2022 के आखिर में फिर से शुरू किया गया था.
Japan Nuclear Power Plant: जापान के ताकाहामा न्यूक्लियर पावर प्लांट को एक चेतावनी मिलने के बाद सोमवार (30 जनवरी) को ऑटोमेटिक बंद कर दिया गया. हालांकि, अच्छी बात ये है कि न्यूक्लियर पावर प्लांट से किसी भी तरह के रेडिएशन के सबूत नहीं मिले. ये न्यूक्लियर पावर प्लांट जापान के सेंट्रल फुकुई एरिया में है. वहां जांच करने वालों ने जानकारी दी की वो रेडिएशन के बारे में और गहन तरीके से जांच कर रहे हैं.
ये घटना भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 20 मिनट में हुई है. न्यूक्लियर रेगुलेटरी अथॉरिटी (NRA) के अनुसार न्यूट्रॉन की संख्या में तेजी से कमी की चेतावनी मिलने के बाद ताकाहामा पावर प्लांट को रोक दिया गया. न्यूक्लियर रेगुलेटरी अथॉरिटी (NRA) ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि रिएक्टर नॉर्मल रूप से ठंडा हो रहा है. इसके बंद होने की वजह से आस-पास के एनवायरनमेंट पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ा है, जिसके पीछे खास वजह ये रही कि रेडियोएक्टिव लेवल में किसी भी तरह की अब्नोर्मलिटी नहीं पाई गई.
कारणों की जांच कर रही है
हालांकि न्यूक्लियर पावर प्लांट के सुपरवाइजर कंसाई इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अभी भी अन्य कारणों की जांच कर रही है. जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर HNK के मुताबिक फुकुई एरिया के अधिकारियों ने ये भी कहा कि अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अलार्म क्यों बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि रिएक्टर के तापमान में या प्रेशर में कोई असामान्यता नहीं पाई गई थी.
जापान में इस वक्त 33 रिएक्टर हैं
ताकाहामा न्यूक्लियर पावर प्लांट में मौजूद चार में से एक रिएक्टर को रेगुलर टेस्ट करने के बाद पिछले साल 2022 के आखिर में फिर से शुरू किया गया था. फिलहाल जापान में इस वक्त 33 रिएक्टर हैं, लेकिन मार्च 2011 में घातक सुनामी के बाद फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट में मंदी के कारण एक दशक से भी कम समय में एक तिहाई से भी कम काम कर रहे हैं.
सभी साल भर चालू नहीं होते हैं और देश बाहर से आने वाले ईंधन पर बहुत अधिक निर्भर है. जापान दशकों से अपने सबसे गंभीर ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अगस्त में कहा था कि देश को अगली पीढ़ी के परमाणु रिएक्टरों के निर्माण पर विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Mike Pompeo: माइक पोम्पिओ ने कहा- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 'बेदर्द' जबकि पुतिन हंसमुख हैं