Viral Video: जापान के होक्काइडो प्रान्त में हाकोडेट के तट पर शुक्रवार सुबह हजारों की संख्या में मछलियां उतराती दिखीं. इतनी भारी संख्या में मरी हुईं मछलियों को देखने के बाद स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इन मछलियों को न खाने की सलाह दी है


स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया गया है कि मरी हुई मछलियों को घर न लाया जाए. क्योंकि हो सकता है कि जहर की वजह से इन मछलियों की मौत हुई हो. इन मरी हुईं मछलियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हजारों मरी मछलियां दिखाई दे रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों के बीच चिंताएं बढ़ रही हैं. 


पानी दिख रहा बिल्कुल सफेद


 पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मछलियां मुख्य रूप से सार्डिन और कुछ मैकेरल है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मरी हुईं मछलियों के कारण लगभग एक किलोमीटर तक समुद्र का पानी सफेद दिख रहा है. ऐसा लग रहा है मानो कोई कम्बल बिछाया गया है लेकिन यह मरी हुईं मछलियां ही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ स्थानीय लोगों ने इन मछलियों को इकट्ठा कर बेचना शुरू कर दिया है, ऐसे में इन मछलियों को ले जाने वाले अगर उन्हें खाते हैं तो उनका बीमार होना भी तय है. 






एक्सपर्ट ने लगाया अनुमान 


एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाकोडेट फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता ताकाशी फुजिओका ने कहा कि हो सकता है कि किसी बड़े शिकारी ने मछलियों का पीछा किया हो, जिसके कारण वे ऑक्सीजन की कमी के कारण थक गईं और अंततः बह कर किनारे पर आ गईं हों. मछली खाने के मामले पर फ़ुजिओका ने कहा कि हमें निश्चित रूप से नहीं पता कि ये मछलियां किन परिस्थितियों में बह गईं, इसलिए मैं इन्हें खाने की सलाह नहीं देता. 


जापान में पहले भी हुईं हैं ऐसी घटनाएं 


रिपोर्ट के अनुसार, जापान में इसी तरह की एक घटना पिछले साल और 5 साल पहले भी होक्काइडो के वक्कानई शहर के पास भारी बर्फबारी के बाद घटी थी.  इस दौरान भी मरी हुईं मछलियों की मौत का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है.


ये भी पढ़ें : अनुछेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- 'ये न्याय की हत्या, हम...'