एक्सप्लोरर
Advertisement
जापान में 20 सेकेंड पहले चली ट्रेन तो कंपनी ने यात्रियों से मांगी माफी
भारत समेत कई देशों में ट्रेन का लेट होना आम बात है लेकिन जापान में ट्रेन 20 सेकेंड पहले स्टेशन से रवाना हुई तो बाकायदा खेद जताया गया.
टोक्यो : 'आप को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है'. भारतीय रेल में अगर आप सफर करते हैं तो आपने कभी ना कभी किसी ना किसी स्टेशन पर ये लाईन जरूर सुनी होगी. भारत समेत कई देशों में ट्रेन का लेट होना आम बात है.
खास कर अगर हम बात करें भारत की तो लगभग हर भारतीय, ट्रेन का सफर यह सोच कर करता है कि उसकी ट्रेन कम से कम दो-चार घंटे तो लेट होगी ही. लेकिन जापान में ऐसा नहीं है. हाल ही में वहां ट्रेन 20 सेकेंड पहले स्टेशन से रवाना हुई तो बाकायदा खेद जताया गया.
ये है पूरा मामला
जापान में रेलवे कंपनी ने समय से महज 20 सेकेंड पहले स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के लिए जनता से माफी मांगी है. हुआ कुछ यूं कि टोक्यो में सुकुबा एक्सप्रेस ट्रेन, मिनामी नगरेयामा स्टेशन से 9:44:40 की जगह 9:44:20 पर खुल गई.
इसे देखते हुए सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी ने माफी मांगते हुए कहा है कि यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हम माफी चाहते हैं. महज 20 सेकेंड पहले स्टेशन से रवानागी के कारण किसी भी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी थी.
आपको पता ही है कि जापान के लोग किस कदर वक्त के पाबंद और अनुशासित होते हैं. इसलिए इस जरा से चूक के लिए भी उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने इस 'अत्याधिक परेशानी' के लिए यात्रियों से माफी मांगी. हालांकि शायद ही इस चूक का पता यात्रियों को चला होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion