'Twitter killer' टाकाहिरो को मिली मौत की सजा, 9 लोगों की घर बुलाकर की थी हत्या, शवों को किया था टुकड़े-टुकड़े
टाकाहिरो शिराइशी नामक ये किलर ट्विटर के जरिये संपर्क करने के बाद लोगों को अपने अपार्टमेंट में बुलाता था और उन्हें मार देता था.
!['Twitter killer' टाकाहिरो को मिली मौत की सजा, 9 लोगों की घर बुलाकर की थी हत्या, शवों को किया था टुकड़े-टुकड़े Japan Twitter killer who hunted victims through Twitter sentenced to death for 9 murders deatails here 'Twitter killer' टाकाहिरो को मिली मौत की सजा, 9 लोगों की घर बुलाकर की थी हत्या, शवों को किया था टुकड़े-टुकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/16021112/japan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टोक्यो: एक जापानी अदालत ने मंगलवार को एक व्यक्ति को नौ लोगों की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई है. जापान की सोशल मीडिया में इस अपराधी को 'ट्विटर किलर' का नाम दिया गया. टाकाहिरो शिराइशी नामक ये किलर ट्विटर के जरिये संपर्क करने के बाद लोगों को अपने अपार्टमेंट में बुलाता था.
जापान की समाचार एजेंसी क्योडो के मतुाबिक कुख्यात अपराधी टाकाहिरो शिराइशी टोक्यो के पास ज़ामा में अपने अपार्टमेंट में लोगों को बुलाता था. बाद में उन्हें मौत के घाट उतार देता था और शवों को टुकड़े-टुकड़े कर देता था. पुलिस ने उसके अपार्टमेंट में मानव अंगों के टुकड़े मिलने के बाद 2017 में उसे गिरफ्तार किया था. जांचकर्ताओं ने कहा कि शिराइशी ने ट्विटर के माध्यम से पीड़ितों से संपर्क किया. इसके बाद उनकी हत्या कर दी.
एजेंसी क्योडो के मुताबिक जांचकर्ताओं ने कहा कि आरोपी ऐसी महिलाओं को अपने घर बुलाते थे जो अपना जीवन समाप्त करना चाहती थीं. किलर उनकी आत्महत्या की इच्छा में सहायता करने की पेशकश करता था. कुछ मामलों में किलर ने कहा था कि वह उनके साथ खुद भी अपना जीवन खत्म कर लेगा.
शिराइशी ने अगस्त से अक्टूबर 2017 तक आठ महिलाओं और 15 से 26 वर्ष की उम्र के एक पुरुष का गला घोंटकर हत्या कर दी. रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि उसने सभी महिला पीड़ितों के साथ यौन उत्पीड़न किया. जापान की समाचार एजेंसी क्योडो के मतुाबिक शिराइशी ने ट्रायल से पहले कहा कि अगर उसे मौत की सजा दी जाती है तो भी वह अपील नहीं करेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)