टोक्यो: जापान के एक चिड़ियाघर में दुर्लभ प्रजाति के सफेद बाघ ने अपने ही बेड़े में चिड़ियाघर के सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया, और उसकी मौत हो गई. 'बीबीसी' के अनुसार, कोगोशिमा शहर के हिराकवा चिड़ियाघर में सोमवार को बाघ के बेड़े में 40 साल का शख्स मिला, जिसके गर्दन से खून बह रहा था. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


चिड़ियाघर के अधिकारियों का मानना है कि मृतक के ऊपर चिड़ियाघर के चार में से एक सफेद बाघ ने हमला किया होगा. शख्स को बेड़े से निकालने और पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले बाघ को बेहोश कर दिया गया था. जापान की समाचार एजेंसी 'क्योदो' ने कहा कि पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कैसे चिड़ियाघर अपने सफेद बाघों की देखभाल करता है.


ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड