Japanese Space Tourist: जापानी अरबपति Yusaku Maezawa 12 दिनों के बाद स्पेस से धरती पर लौटे, जानिए उड़ान की कहानी
Japanese Space Tourist: अंतरिक्ष की यात्रा करने के बाद जापानी अरबपति (Japanese Billionaire) युसाकु मेजावा (Yusaku Maezawa) अपने सहयोगी के साथ 12 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौटे.
![Japanese Space Tourist: जापानी अरबपति Yusaku Maezawa 12 दिनों के बाद स्पेस से धरती पर लौटे, जानिए उड़ान की कहानी Japanese Billionaire Space Tourist Fashion tycoon Yusaku Maezawa Returns To Earth After 12 Days in Kazakhstan Japanese Space Tourist: जापानी अरबपति Yusaku Maezawa 12 दिनों के बाद स्पेस से धरती पर लौटे, जानिए उड़ान की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/e948549f6a027095fdd3bd9751401d2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Japanese Space Tourist: अंतरिक्ष की यात्रा करने के बाद जापानी अरबपति (Japanese Billionaire) सोमवार को वापस पृथ्वी पर लौट आए हैं. जापानी अरबपति अंतरिक्ष पर्यटक युसाकु मेजावा (Yusaku Maezawa) अपने सहयोगी के साथ 12 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौटे. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी (Russia Space Agency) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर 12 दिन बिताने के बाद फैशन कारोबारी युसाकु मेजावा और उनके सहायक योजो हिरानो (Yozo Hirano) रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर मिसुरकिन (Russian Cosmonaut Alexander Misurkin) के साथ सोमवार को कजाखस्तान में उतरे.
स्पेस यात्रा के बाद धरती पर लौटे जापानी अरबपति
पर्यटक अंतरिक्ष यान सोयुज एमएस-20 (Spacecraft Soyuz MS-20) के जरिए ये उड़ान पूरी हुई. अंतरिक्ष यात्रा के दौरान अंतरिक्ष पर्यटक (Space Tourist) युसाकु मेजावा ने दांतों को ब्रश करने और बाथरूम जाने सहित अंतरिक्ष में दैनिक कार्यों को करते हुए वीडियो भी बनाया. तीनों ने परिक्रमा प्रयोगशाला में 12 दिन बिताए जहां जापानी पर्यटकों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर अपने दैनिक जीवन का डॉक्यूमेंटेशन भी किया. YouTube पर अपने एक मिलियन फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए 46 वर्षीय अरबपति ने बताया कि दांतों को ब्रश कैसे करें और अंतरिक्ष में बाथरूम कैसे जाएं.
स्पेस यात्रा का बनाया वीडियो
YouTube पर एक और वीडियो में अंतरिक्ष पर्यटक युसाकु मेजावा ने अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि कैसे ठीक से चाय पीना है और शून्य गुरुत्वाकर्षण (zero gravity) में कैसे सोना है. जब तीन अंतरिक्ष यात्री 8 दिसंबर को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे तो वे सात-टीम के दल में शामिल हो गए, जो अंतरिक्ष जीव विज्ञान और भौतिकी अनुसंधान में लगे हुए थे. 1990 में पत्रकार टोयोहिरो अकियामा के मीर स्टेशन की यात्रा के बाद युसाकु मेज़ावा और उनके सहयोगी अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले निजी जापानी नागरिक हैं.
ये भी पढ़ें: Philippines Typhoon Update: फिलीपींस में Typhoon Rai का कहर, तबाही में अब तक 208 की मौत, कई लापता
अंतरिक्ष पर्यटन की रफ्तार तेज
माएजावा (Maezawa) ने 2023 में चंद्रमा मिशन पर आठ लोगों को अपने साथ ले जाने की योजना बनाई है, जिसे एलन मस्क (Elon Musk) के स्पेसएक्स( SpaceX) द्वारा संचालित किया जाएगा. अरबपति मस्क, जेफ बेजोस और रिचर्ड ब्रैनसन सभी ने इस साल व्यावसायिक पर्यटन उड़ानें शुरू कीं हैं. नासा द्वारा 2011 में अपने स्पेस शटल को रिटायर किए जाने के बाद रूस पर्यटकों को अंतरिक्ष में भेजना बंद कर दिया था. जापानी कारोबारी को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की सैर कराने के बाद अंतिरक्ष पर्यटन की दिशा में रफ्तार और तेज होने की संभावना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)