Japan: जापान के विदेश मंत्री योशीमासा हयाशी बुधवार से भारत में शुरू हो रही जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हयाशी ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. इसके पीछे जापान की संसद में बजट को लेकर होने वाली चर्चा वजह बताई जा रही है. 


हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि जापानी विदेश मंत्री शुक्रवार को होने वाली क्वाड देशों की बैठक में शामिल होंगे या नहीं. बता दें कि क्वाड देशों की बैठक में भारत के साथ-साथ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक़, जापान के विदेश मंत्री की जगह एक उपमंत्री इस बैठक में शिरकत कर सकते हैं. 


गौरतलब है कि 1 मार्च से भारत में जी20 राजनयिकों की बैठक होने वाली है. बैठक से एक दिन पहले यानी 28 फरवरी तक जापान तय नहीं कर पाया है कि जी-20 बैठक में जापान की तरफ से कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में जापान के बैठक में उपस्थित रहने पर संशय बना हुआ है. 


जापान में बढ़ सकता है विवाद


जापान सरकार के इस रवैये के बाद से देश में ही विवाद शुरू होता दिख रहा है. जापानी मीडिया ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. जापान के एक्सपर्ट का कहना है कि जब जापान, चीन के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत करने में जुटा है और भारत के साथ साझेदारी को मजबूत कर रहा है, ऐसे में जापान के विदेश मंत्री का जी20 की बैठक में हिस्सा नहीं लेना जी20 देशों में गलत संदेश देगा.


झारखंड में होगी जी-20 की बैठक


बताते चलें कि एक मार्च को होने वाले बैठक झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन चुस्त और मुस्तैद है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे. 


बता दें कि भारत ने इस बैठक में भाग लेने के लिए कई देशों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. इन देशों में नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: Egypt: अमेरिका में लगाई जा रही मिस्र के पूर्व राष्‍ट्रपति अनवर सादत के पासपोर्ट की बोलीं पर क्‍यों मचा है हंगामा, जानें