Human Dog: इंसान से 'कुत्ता' बनने वाले शख्स ने बताई दिल की बात, कहा- वह जानवर की तरह जीना नहीं चाहता
Japanese Man Becomes Dog: जापान के एक शख्स ने 12 लाख रुपए खर्च कर खुद को कुत्ते में बदल दिया. अब इस शख्स ने कहा है कि वह कुत्ते की तरह अपनी पूरी जिंदगी नहीं बिताना चाहता है.

Viral News: जापान का एक शख्स पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसने लाखों रुपये खर्च कर खुद को इंसान से एक कुत्ते में तब्दील कर लिया है. जापानी शख्स के ऐसा करने पर लोग हैरानी जता रहे थे. दरअसल, इस जापानी शख्स ने ठीक कुत्तों जैसा दिखने के लिए करीब 12 लाख रुपये खर्च कर खुद के लिए एक स्पेशल कॉस्ट्यूम बनवाया है.
मीडिया रिपोर्ट में इस शख्स को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपना पूरा जीवन कुत्ते की तरह बिताना चाहता है. हालांकि ऐसा नहीं है. अब जापानी शख्स ने खुद अपने अजीबोगरीब शौक के बारे में जिक्र किया है. टोको नाम के इस जापानी शख्स का कहना है कि उसके बारे में गलत जानकारी फैलाई गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, टोको ने कहा कि वह कुत्ते वाला अपना पोशाक सप्ताह में एक बार पहनता है, वो भी सिर्फ तब जब घर पर रहना होता है.
कुत्ते की तरह जिंदगी नहीं बिताना चाहता शख्स
टोको का कहना है कि वह कुत्ते की तरह अपनी पूरी जिंदगी नहीं बिताना चाहता है. उसकी इच्छा थी कि कुत्ते की तरह दिखने की, इस वजह से उसने ऐसा किया. वायरल वीडियो को लेकर जापानी शख्स ने बताया कि वह पिछले साल जर्मन टीवी स्टेशन आरटीएल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान शूट किया गया था. टोको का कहना है कि मेरी वीडियो को इंटरनेट पर इस तरह प्रतिक्रिया मिलेगी, ऐसी उम्मीद नहीं थी.
着ぐるみをオーダーしてました! おかげさまで動物になってみたいという夢を叶えることができました! https://t.co/jUFxSWW6cl pic.twitter.com/zJIX8VcWfm
— トコ(toco) (@toco_eevee) April 11, 2022
उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने उनकी अनोखी रुचि को स्वीकार किया है, जो उनके लिए ख़ुशी की बात है. गौरतलब है कि टोको ने खुद के लिए कोल्ली ब्रीड के कुत्ते का आउटफिट तैयार करवाया है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है. इससे पहले टोको की जो वीडियो वायरल हुई थी, उसमें वह एक कुत्ते की तरह हरकते कर रहा था. जिसे देख लोग हैरानी जता रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

