Japanese Prime Minister Fumio Kishida : जापान के प्रधानमंत्री ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. फुमियो किशिदा ने कहा कि वह सितंबर में पद छोड़ देंगे. उनका तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. उन्होंने सितंबर में होने वाले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से भी इनकार कर दिया है. जापान के सरकारी टीवी चैनल ने इसकी पुष्टि की है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फुमियो किशिदा ने सत्ताधारी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक (एलडीपी) की पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव भी नहीं लड़ने का ऐलान किया है. बता दें कि अक्टूबर 2021 में फुमियो किशिदा ने जापान के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था. किशिदा ने योशीहाइद सुगा की जगह ली थी. इस साल जापान में अक्टूबर में चुनाव होना हैं. बुधवार को किशिदा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. वह अगले महीने एलडीपी के नए नेता के चुनाव तक ही प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे. किशिदा के पीएम पद छोड़ने की मुख्य वजह पार्टी के भीतर विवाद बताया जा रहा है.
पद छोड़ने के पीछे ये है बड़ी वजह
फुमियो किशिदा का चुनाव से पहले यह ऐलान करना काफी चौकाने वाला है. बताया जा रहा है कि किशिदा के पीएम पद छोड़ने की वजह पार्टी के कुछ नेता हैं, क्योंकि वे किशिदा सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे थे. पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि किशिदा सरकार के नेतृत्व में अगला चुनाव जीतना कठिन है, क्योंकि इन दिनों जापान पार्टी विवादों में है. यूनिफिकेशन चर्च के साथ संबंध के खुलासे और दिसंबर में राजनीतिक फंडिंग को लेकर विवाद से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. किशिदा की कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग भी लगातार गिर रही है, ये भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने की बात भी सामने आई है, जिससे उनकी लोकप्रियता घटकर 20 फीसदी से नीचे चली गई है.