(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Japan News: टैक्स चोरी करते पकड़े जाने के बाद जापान के उप वित्त मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा, जानें पूरा मामला
जापान के वरिष्ठ उप वित्त मंत्री केंजी कांडा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ऐसा एक मैगजीन की रिपोर्ट आने के बाद किया है.
Japan: जापान के उप वित्त मंत्री केंजी कांडा ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक मैग्जीन की रिपोर्ट सामने आने के बाद सोमवार (13 नवंबर) को अपना इस्तीफा दिया. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी कंपनी ने टैक्स का भुगतान नहीं किया. रिपोर्ट आने के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को झटका लगा है.
जापान स्थित क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी को सौंपे गए कांडा के इस्तीफे को सरकार ने मंजूरी दे दी है. अपने इस्तीफे में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता केंजी कांडा ने स्वीकार किया है कि अधिकारियों ने अचल संपत्ति टैक्स का पेमेंट नहीं करने के लिए 2013 से 2022 तक चार मौकों पर उनकी कंपनी की जमीन और संपत्ति को जब्त कर लिया था.
विपक्ष ने जमकर साधा निशाना
इस मामले को जापान के विपक्ष ने जमकर भुनाया. वहीं, जापानी वित्त मंत्रालय में कांडा की भूमिका को देखते हुए इसकी आलोचना की है. इस मामले पर एक विपक्षी नेता ने कांडा की तुलना अपराधियों से कर डाली. क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कांडा ने यह भी स्वीकार किया है कि उन्होंने टैक्स अकाउंटेंट के लिए होने वाले सालाना लेक्चर में भी हिस्सा नहीं लिया.
केंजी कांडा ने दी सफाई
संसदीय सत्र को संबोधित करते हुए कांडा ने कहा, "मैं राजनीतिक मामलों में व्यस्त हो गया था. इसलिए मैंने टैक्स अकाउंटेंट के मामलो को कार्यालय के दूसरे कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दिया. मैं राजनीतिक मसलों में व्यस्त होने की वजह से इस पर ध्यान नहीं दे पाया और हर साल होने वाले इन लेक्चर में शामिल नहीं हो सका."
कांडा ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी, लेकिन उन्होंने शुरू में इस बात से इनकार किया कि वह जापान के उप वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे.
विपक्ष ने की थी इस्तीफे की मांग
जापान की मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख केंटा इज़ुमी ने कांडा से जल्द से जल्द पद छोड़ने का आह्वान किया था. क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इज़ुमी ने इस बात पर जोर दिया कि कांडा वित्त मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण पद पर हैं, जो लोगों को टैक्स का भुगतान करने के लिए कहता है. ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Russian Forces Airstrike: सीरिया के इदलिब में रूसी सेना ने की बमों की बारिश, 34 लड़ाकों को उतारा मौत के घाट