'पेपर से मत पोंछना टॉयलेट सीट', जब जापानी कंपनी ने लिखा ये, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
Japanese Toilet Makers Toto Advising Users: जापानी टॉयलेट मेकर्स टोटो ने उपयोगकर्ताओं से कहा कि टॉयलेट सीट को टॉयलेट पेपर से पोंछने में परहेज करें.
Japanese Toilet Makers Toto Advising Users: एक जापानी टॉयलेट मेकर्स ने यूजर्स को टॉयलेट पेपर से अपनी सीटों को पोंछने से परहेज करने की सलाह दी. जापानी अखबार Mainichi Shimbun की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक यूजर ने शिकायत की थी कि टॉयलेट पेपर से पोंछने के बाद उनकी नए टोटो टॉयलेट सीट पर स्क्रैच आ गए थे. उपयोगकर्ता ने कंपनी को सुझाव दिया था कि कंपनी को सीट अधिक टिकाउ सामानों से बनाई जानी चाहिए, जिससे कि सीट खराब ना हो. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद शीर्ष जापानी टॉयलेट बाउल मेकर्स टोटो का निर्देश जारी करना पड़ा. उपयोगकर्ता के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, टोटो ने कहा कि उनका "वॉशलेट" बिडेट शौचालय प्लास्टिक राल से बना है.
वहीं उपयोगकर्ताओं के द्वारा यह कहा गया कि सीट को टॉयलेट पेपर या सूखे कपड़े से पोंछने से स्क्रैच आ सकती है साथ ही स्क्रैच की जगह पर गंदगी जमा हो सकती है और उसका रंग भी खराब हो सकता है. इसलिए टॉयलेट की सीटों के लिए अधिक टिकाऊ सामानों का उपयोग क्यों नहीं किया जा सकता है. इसके जवाब में टोटो ने कहा कि कई प्रकार के प्लास्टिक रेजिन है और हर मेकर्स अन्य फैक्टर्स के आलावा क्वालिटी, सेफ्टी और लागत के आधार पर एक का चयन करता है.
टोटो टॉयलेट सीट की मुख्य विशेषताएं
टोटो के प्रमुख बिडेट टॉयलेट में एक ऑटोमेटिक ढक्कन, एक एयर ड्रायर और बिडेट के वाटर प्रेसर को कंट्रोल करने से जैसी मुख्य सुविधाएं विशेष रुप से होती है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाली टॉयलेट सीटों में से एक है. कंपनी ने साफ तौर पर यह कहा कि उसके टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाले सामानों को बदलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.
सीट को साफ करने के लिए क्या उपयोग करना चाहिए?
जीवनशैली विशेषज्ञों के अनुसार, टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए सूखे टॉयलेट पेपर के बजाय पानी या डिटर्जेंट से भिगोए हुए मुलायाम कपड़े का उपयोग किया जा सकता है. वहीं थिनर, मेटल स्क्रबर नायलॉन के इस्तेमाल से टॉयलेट सीट के सतह पर स्क्रैच आ सकता है.
शौचालय पर ज्यादा देर ना बैठें.
टॉयलेट सीट को नहीं पोंछने के अलावा, एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि लंबे समय तक कमोड में बैठे रहने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. अक्सर यह होता है कि अधिकांश लोग अपने फोन को बाथरूम में ले जाते हैं और स्क्रॉल करने के चक्कर में अधिक समय लगा देते हैं.