Viral Video: होली के मौके पर सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हुए. इसी बीच दिल्ली का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक जापानी महिला को रंग लगा रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का है. वीडियो में होली खेलने के नाम पर युवकों ने जापानी महिला के साथ छेड़खानी की. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है. वहीं, घटना के बाद पीड़ित जापानी महिला ने भारत छोड़ दिया है. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित विदेशी महिला के साथ मनचले बदसलूकी कर रहे हैं. वीडियो में जापानी महिला बिलकुल असहज लग रही है. आरोप है कि युवकों ने महिला के सिर पर अंडे फोड़े. इस घटना की जानकारी खुद पीड़ित महिला ने ट्वीट कर दी. इसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा. यूजर्स महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. हालांकि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी, अब दिल्ली पुलिस एक्शन में हैं.


नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार 


खबरों के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अब तक एक नाबालिग समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि होली के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. हालांकि उनमें कुछ वीडियो बेहद पुराने थे. फैक्ट-चेकर्स ने दिल्ली वाले वीडियो की पुष्टि की. साथ ही कहा कि यह घटना हाल ही की है. जापान की महिला के साथ दिल्ली में बदसलूकी की गई है. तब जाकर पुलिस हरकत में आई. 


वीडियो में कुछ लड़के विदेशी महिला को जबरदस्ती रंग लगाते नजर आ रहे हैं और अंत में एक लड़का उसके साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. महिला ने वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया था लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. 






पीड़ित महिला ने छोड़ा भारत 


जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित महिला भारत छोड़ बांग्लादेश जा चुकी है. हालांकि उसका बांग्लादेश जाना पहले से तय था. जानकारी के मुताबिक महिला को 9 मार्च को बांग्लादेश के लिए रवाना होना था, लेकिन किसी कारणवश वो नहीं जा पाई. इसके बाद वह 10 मार्च को बांग्लादेश के लिए रवाना हुईं. बांग्लादेश पहुंचने के बाद जापान की लड़की ने ट्वीट कर कहा है कि वह बांग्लादेश पहुंच गई है और मानसिक और शारीरिक रूप से फिट है. 


ये भी पढ़ें: Saudi Arabia Iran Relations: पांच प्वाइंट में समझें बरसों पुराने कट्‌टर दुश्मन ईरान और सऊदी अरब की 'दोस्ती' के मायने