टोक्यो: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की जब बात होती है तो सभी के अंदर कुछ नया जानने की दिलचस्पी बढ़ जाती है. अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित पुरुष के नाम का खुलासा किया है. ये पुरुष 112 साल 344 दिन के हैं और इनका नाम चितेत्सु वतनाबे है, जो जापान के रहने वाले हैं.
नाराज नहीं होते, हमेशा मुस्कुराते ही रहते हैं- चितेत्सु वतनाबे का परिवार
चितेत्सु वतनाबे का जन्म जापान के नीगाता में 5 मार्च 1907 में हुआ था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने चितेत्सु वतनाबे के घर जाकर उन्हें दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित पुरुष का सर्टिफिकेट दिया है. परिवार से जब चितेत्सु वतनाबे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘’वह कभी किसी से नाराज नहीं होते हैं और न ही किसी से तेज आवाज में बात करते है. वह हमेशा मुस्कुराते ही रहते हैं.’’
जानकारी मिली है कि चितेत्सु वतनाबे के कुल 8 बच्चे हैं. वह एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन के बाद ताइवान चले गए थे और एक गन्ना बागान में काम किया. इसके बाद उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सेना में काम किया.
जापान की ही हैं दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला
बता दें कि जापान की ही केन तनाका दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला हैं. इनकी उम्र 116 साल है. पिछले साल 9 मार्च को 116 साल 66 दिन पूरे करने के बाद उनका नाम सबसे उम्रदराज महिला के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था. बड़ी बात यह है कि केन तनाका को कोलोरेक्टल कैंसर भी था, जिसे उन्होंने मात दे दी.
यह भी पढ़ें-
जापान: क्रूज पर सवार दो भारतीय क्रू मेंबर कोरोना वायरस से संक्रमित, वीडियो जारी कर की मांगी मदद
फरवरी 24-25 को भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दिल्ली के साथ अहमदाबाद का भी करेंगे दौरा