नई दिल्ली: जापान की राजकुमारी माको जल्दी ही शादी के बंधन में बंंधने वाली है. सबसे खास बात यह है कि राजकुमारी माको किसी बड़े घराने में शादी नहीं कर रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि राजकुमारी माको अपने कॉलेज के क्लासमेट से शादी करने वाली हैं.


एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राजकुमारी माको की सगाई उनके कॉलेज के क्लासमेट कोमूरो से होगी. कहा जा रहा है कि साल 2018 में दोनों शादी कर लेंगे. एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात पांच साल पहले टोक्यो के एक रेस्टूरेंट में कार्यक्रम के दौरान हुई थी.



फिलहाल राजकुमारी माको टोक्यो के एक म्यूजियम में रिसर्चर के तौर पर काम कर रही है. वहीं कोमूरो लॉ के छात्र हैं. जापान के राजघराने के नियम के मुताबिक शाही परिवार से बाहर शादी करने वाले सदस्य को राजघराना छोड़ना पड़ता है. इस कानून पर चर्चे शुरू हो गए हैं.


इतिहास में ऐसी कई मिसालें हैं जहां मुहब्बत की खातिर राजकुमारों ने राजमहल के ऐशो-आराम छोड़े हैं, लेकिन मुहब्बत के हाथों राजकुमारियों के मजबूर होने की नजीर नहीं मिलती. ब्रिटेन में भी एक बार ऐसा हो चुका कि राजकुमार ने गद्दी छोड़कर एक आम महिला से शादी कर ली थी, लेकिन ऐसी मिसालें भी इतनी कम हैं कि उसे उंगुलियों पर गिने जा सकते हैं.

दरअसल, जापान में ये नियम है कि राजकुमारी किसी आम इंसान से शादी नहीं कर सकते.. लेकिन सच्ची मुहब्बत के हाथों राजकुमारी माको ऐसी मजबूर हैं कि उन्होंने अपने पुराने सहपाठी से शादी का फैसला कर लिया है. जैसे ही राजकुमारी अपने सहपाठी से शादी करेंगी, राजघराने का उनसे नाता टूट जाएगा और वह एक आम नागरिक बन जाएंगी.