जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी MacKenzie Scott ने दान किए 133. 5 मिलियन डॉलर, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति
MacKenzie Scott Donates: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, मैकेंज़ी स्कॉट (MacKenzie Scott) की कुल संपत्ति करीब 47 बिलियन डॉलर है.
![जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी MacKenzie Scott ने दान किए 133. 5 मिलियन डॉलर, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति Jeff Bezos Ex wife MacKenzie Scott donates 133.5 million Dollor to education nonprofit Communities in Schools जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी MacKenzie Scott ने दान किए 133. 5 मिलियन डॉलर, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/ef96375eeaa51a34100ab7e5a991b331_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MacKenzie Scott Donates: अमेजन कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की पूर्व पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट (MacKenzie Scott) ने गैर लाभकारी शिक्षा (Education Non-Profit) के लिए 133.5 मिलियन डॉलर का दान किया है. दान के मामले में उन्होंने अपने पूर्व पति जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, स्कॉट की कीमत लगभग 47 बिलियन डॉलर है. मैकेंजी ने स्कूलों को उन समुदाय के छात्रों की मदद के लिए 133.5 मिलियन डॉलर की राशि दान के रूप में दी है जो आर्थिक तौर पर काफी कमजोर और वंचित हैं. सीआईएस (CIS) ने इस दान की घोषणा की है.
कमजोर तबके के छात्रों की मदद के लिए 133.5 मिलियन डॉलर दान
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के बीच मैकेंजी स्कॉट की इस पहल से कई वंचित छात्रों को फायदा पहुंचेगा. खासकर वैसे वक्त में जब महामारी ने कम संसाधनों वाले छात्रों को नुकसान पहुंचाया है. संगठन ने एक प्रेस रिलीज में कहा है इस राशि के जरिए वंचित छात्र छात्राओं की सफलता के रास्ते में खड़ी बाधाओं को तोड़ने के अपने मिशन को पूरा करने में मदद मिलेगी. स्कॉट का ये उपहार चैरिटी के इतिहास में सबसे बड़ा अप्रतिबंधित दान है. चैरिटी के अध्यक्ष और सीईओ रे सलदाना (Rey Saldaña) ने कहा कि वो इस उदारता से काफी अभिभूत हैं. यह छात्रों की मदद के लिए बड़ा अवसर है और ऐसे मौके जीवन में बार-बार नहीं आते हैं.
पूर्व पति जेफ बेजोस से दान में आगे हैं मैकेंजी स्कॉट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार मैकेंज़ी स्कॉट (MacKenzie Scott) की कुल संपत्ति करीब 47 बिलियन डॉलर है. करीब 25 साल की शादी के बाद 2019 में अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को तलाक देने के बाद से उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. दंपति के तलाक के निपटारे में उन्हें कंपनी में 4% हिस्सेदारी मिली थी. पिछले साल जून में उन्होंने 286 संगठनों को दान में 2.7 बिलियन डॉलर की राशि दान की थी. फोर्ब्स के 19 जनवरी को प्रकाशित एक आंकड़े के मुताबिक 51 वर्षीय स्कॉट ने अपनी संपत्ति का 8.6 बिलियन डॉलर से अधिक का दान दिया है. जो उनके पूर्व पति जेफ बेजोस से करीब चार गुना अधिक है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)