Jeffrey Epstein Crime: जैफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में अमेरिका के कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया है. दरअसल जैफरी पर यौन शोषण का आरोप है. उनपर आरोप है कि वह 2002 से 2005 के बीच फ्लोरिडा (Florida) में अपने घर पर महिलाओं को संबंध बनाने के लिए बुलाते थे और इसके एवज में उन्हें पैसे देते थे. इसके अलावा उनपर जबरन संबंध बनाने के भी आरोप हैं. साल 2019 में जैफरी एपस्टीन ने जेल जाने के एक महीने बाद आत्महत्या कर ली थी. ये मुकदमा अब उनकी साथी घिसलेन मैक्सवेल (Ghislaine Maxwell) पर चल रहा है, मैक्सवेल पर आरोप है कि वह उनके लिए लड़कियों की सप्लाई करती थीं.
अदालती दस्तावेजों में कितने नाम?
इस मामले में कई लोगों पर इस मुकदमें की आंच पहुंची है. जैफरी के दस्तावेजों में कुल 90 लोगों का नाम है. हालांकि इन सभी लोगों पर किसी गलत काम में शामिल होने का आरोप नहीं है. ये सारे लोग जैफरी के करीबी बताए जाते हैं.
दस्तावेजों में और क्या-क्या खुलासे?
इस दस्तावेज में हार्वड विश्वविद्यालय के पूर्व लॉ प्रोफेसर एलन देरशोवित्ज पर आरोप लगाया गया है. दस्तावेज में आरोप लगाया गया है कि एलन ने कई बार नाबालिग लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाए थे. दस्तावेज में ब्रितानी प्रिंस एंड्रयू और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम भी है. हालांकि उनपर कोई अपराध साबित नहीं हो सका है.
इस दस्तावेज में दर्जनों लड़कियों के बयान शामिल हैं जिनका जैफरी और उनके सहयोगी ने कथित तौर पर यौन शोषण किया था. मुकदमे के अदालती दस्तावेजों में एक महिला ने कहा है कि ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू ने 2001 में एपस्टीन के मैनहट्टन टाउनहाउस में उसके स्तन पर अपना हाथ रखा था.
बिल क्लिंटन पर आरोप?
अमेरिका अदालत में पेश दस्तेवेज में जोहाना सोबर्ग नाम की एक महिला के बयान दर्ज है. इस बयान में कहा गया है कि उन्हें जैफरी ने 20 साल की उम्र में मसाज थेरेपिस्ट (Massage Therapist) के तौर पर नियुक्त किया था. जोहाना ने बयान में कहा है कि एक बार जैफरी ने उसे कहा था कि क्लिंटन (Bill Clinton) को व्यस्क लड़कियां पसंद है. जोहाना ने कबूला की ज्यादातर मसाज में उन्हें अपने बदन पर बगैर किसी कपड़े के साथ सेवा देनी होती थी, कई बार यौन क्रिया में शामिल होना पड़ता था.
ये भी पढ़ें: