अरबपति बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स प्राइवेट सेरेमनी में नायल नासर के साथ वेस्टचेस्टर, न्यूयॉर्क में अपने घर पर शादी के बंधन में बंध गई. 30 वर्षीय नायल नासर मिस्र के घुड़सवार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल गेट्स की बेटी और नासर ने बीते शुक्रवार को शादी की थी जिसे उन्होंने काफी प्राइवेट रखा था. ये वेडिंग सेरेमनी न्यूयॉर्क की नॉर्थ सलेम स्थित 142 एकड़ की संपत्ति के एक गार्डन में ऑर्गेनाइज की गई थी. बिल गेट्स की बेटी की शादी में तकरीबन 300 मेहमानों ने शिरकत थी.
जेनिफर और नासर 2017 से एक दूसरे को कर रहे थे डेट
रिपोर्ट की मानें तो नासर और जेनिफर एक दूसरे को साल 2017 से डेट कर रहे थे. दोनों ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. साल 2020 में नासर और जेनिफर ने एक ट्रिप के दौरान अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट भी की थी. गौरतलब है कि जेनिफर ईसाई धर्म से हैं जबकि नासर मुस्लिम हैं. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते है और इस कारण धर्म की सीमा इनके प्यार के बीच नहीं आई.
जेनिफर को वेडिंग डे के दिन नौ ब्राइडमेड्स ने तैयार किया था
अपनी वेडिंग के स्पेशल डे पर जेनिफर ने एक कस्टम वेरा फुल स्लीव्स का वेरा वैंग गाउन पहना था. जेनिफर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए उन्हें नौ ब्राइडमेड्स ने मिलकर तैयार किया था. जेनिफर ने अपने गाउन और एक्वाजुरा हील्स के पेयर के साथ मिनिमम एक्सेसरीज कैरी की थी. वहीं दूल्हे, नायल नासर ने एक सफेद शर्ट और एक बॉटी के साथ एक ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना था.
बिल गेट्स की बेटी की वेडिंग सेरेमनी काफी प्राइवेट रखी गई थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिसेप्शन में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. हालांकि कुछ सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशियन भी अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान अरबपति माइकल ब्लूमबर्ग की बेटी जॉर्जिना ब्लूमबर्ग भी इस रिसेप्शन में नजर आई. फ्राइडे नाइट की सेरेमनी भी काफी प्राइवेट रखी गई थी. इस दौरान डिनर भी काफी जायकेदार था. फेमस फ्रेंच शेफ जीन गॉर्जिस ने लॉब्स्टर डिश और पास्ता जैसी डिश सर्व कर मेहमानों का दिल जीत लिया.
बिल गेट्स ने बेटी की वेडिंग पर अनुमानित खर्च किए 15 करोड़ रुपये
बिल गेट्स की बेटी की दो दिन दी ग्रैंड वेडिंग पार्टी की पूरी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर मार्सी बल्म के कंधों पर थी. दो दिन के इवेंट पर अनुमानित खर्च करीब दो मिलियन यूएस डॉलर यानी तकरीबन 15 करोड़ रुपये आंका जा रहा है.
गौरतलब है कि बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल बाद इस साल अगस्त में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया था. बेटी की शादी के दिन दोनों ही मेहमानों का दिल-खोलकर स्वागत करते नजर आए.
ये भी पढ़ें