नई दिल्ली: फलस्तीन ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यरूशलम को इस्राइल की राजधानी घोषित करने के बाद विचार के लिए अमेरिका में अपने राजदूत को वापस बुला रहे हैं.
फलस्तीन की सरकारी समाचार एजेंसी वफा (डब्ल्यूएएफए) ने खबर दी है कि फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल मलिकी ने वाशिंगटन में पीएलओ के राजदूत हुसम जोमलोट को वापस बुलाने का निर्णय किया है.
यरूशलम हमेशा फलस्तीन के लोगों की राजधानी रही है -राष्ट्रपति महमूद अब्बास
ट्रंप ने छह दिसंबर को विवादित शहर के संबंध में घोषणा की थी जिसके बाद फलस्तीन में गुस्से का महौल देखा गया था और हफ्तों तक अशांति रही थी. फतह आंदोलन की 53वीं सालगिरह मनाते हुए फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि यरूशलम हमेशा फलस्तीन के लोगों की राजधानी रही है.