Israel Attack: पूर्वी यरुशलम में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक 13 साल के लड़के ने पिता और बेटे को गोली मार दी है. पुलिस के मुताबिक़ घटना शनिवार की है, जब 47 वर्षीय पिता और 23 साल के उसके बेटे को 13 साल के बच्चे ने गोली मार दी. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस के अधिकारी के भी इस घटना के बाद से हैरान हैं.
घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि ये हमला शनिवार सुबह सिलवान में पुराने चारदीवारी वाले शहर के बाहर हुआ, जब बाप-बेटे पर तेरह साल के बच्चे ने फायरिंग झोंक दी. मिली जानकारी के मुताबिक़, गोलियां दोनों के शरीर के ऊपरी हिस्से में लगीं. दोनों को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. ताजा हालात के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि बाप-बेटे खतरे से बाहर हैं.
घटना के बाद कई जगहों पर मनाया गया जश्न
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को आराधनालय (सिनेगॉग) में हुए हमले के मामले में 42 लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की थी. पिछला अटैक 21 साल के फिलिस्तीनी युवक ने पूर्वी यरूशलम में फायरिंग कर की थी. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद गाजा शहर और वेस्ट बैंक के कई स्थानों में फिलिस्तीनियों ने एक पूर्वी यरुशलम सिनेगॉग (यहूदी धर्मस्थल) के बाहर हमले का जश्न मनाया था.
घटना के पीछे इजरायल पुलिस ने आतंकी साजिश बताया था. साथ ही कहा था कि यह घटना पूर्वी यरूशलम के कब्जे वाले यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुई. अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है. वहीं इससे पहले इजरायली सेना और फिलिस्तीन के बीच गुरुवार को हुए एक झड़प में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद तनाव बढ़ता देख इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने किसी भी निर्दोष की हत्या नहीं की है बल्कि वे जेनिन में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित आतंकवादी दस्ते को पकड़ने गए थे. वहीं स्थानीय लोग दावा करते हैं कि इजरायली सेना अक्सर निर्दोष लोगों को निशाना बनाती है.
ये भी पढ़ें: Brazil Man Fake Death: खुद की मौत की फैलाई झूठी खबर, अंतिम विदाई देने पहुंचे लोग तो अचानक उठ खड़ा हुआ