Jerusalem Terrorist Attack: इजरायल में शनिवार को एक बार फिर हमला हुआ. जिसमें दो लोग घायल हो गए. साथ ही हमलावर भी ढेर हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर हमलावरों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, इस बात हमलावरों ने यरूशलम में डेविड शहर को निशाना बनाया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 


बता दें कि इस घटना से कुछ देर पहले यरूशलम के बाहरी इलाके में एक यहूदी मंदिर को निशाना बनाया गया. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद गाजा शहर और वेस्ट बैंक के कई स्थानों में फिलिस्तीनियों ने एक पूर्वी यरुशलम सिनेगॉग (यहूदी धर्मस्थल) के बाहर हमले का जश्न मनाया. गौरतलब है कि यरूशलम में ये हमला इजरायल की सेना की रिफ्यूजी कैंप में की गई कार्रवाई के एक दिन बाद हुआ है.


नहीं रुक रहा खूनी संघर्ष 


गौरतलब है कि इजरायल-फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इसके जेनिन छापेमारों से जुड़े होने का संदेह है. बताते चलें कि इससे पहले इजरायली सेना और फिलिस्तीन के बीच गुरुवार को हुई एक झड़प में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इसके बाद से तनाव बढ़ गया. 


हालांकि घटना के बाद इजरायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी निर्दोष की हत्या नहीं की है बल्कि वे जेनिन में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित आतंकवादी दस्ते को पकड़ने गए थे. वहीं स्थानीय लोग दावा करते हैं कि इजरायली सेना अक्सर निर्दोष लोगों को निशाना बनाती है. 


ये भी पढ़ें: Crypto Queen: दुनिया को लूटकर फ़रार हुई मोस्ट वांटेड क्रिप्टोक्वीन कौन है? इसके लौटने की खबर से मचा है कोहराम