अमेरिका: बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को नियुक्त किया पॉलिसी डायरेक्टर
जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन की पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया है. अडिगा, जिल बाइडेन के सीनियर एडवाइजर और बाइडेन-कमला हैरिस के कैंपन में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम कर चुकी हैं.
![अमेरिका: बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को नियुक्त किया पॉलिसी डायरेक्टर Joe Biden appointed Indian-American Mala Adiga as part of his team अमेरिका: बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को नियुक्त किया पॉलिसी डायरेक्टर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/21190625/Mala-Adiga.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन की पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया है. अडिगा ने जिल बाइडेन के सीनियर एडवाइजर और बाइडेन-कमला हैरिस के कैंपन में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम किया है. इससे पहले अडिगा बाइडेन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और मिल्ट्री फैमिली के लिए डायरेक्टर थीं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान माला अडिगा ने ब्यूरो ऑफ एजुकेशनल एंड कल्चरल अफेयर्स में अकादमिक प्रोग्राम्स के लिए राज्य के डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी, स्टेट ऑफ़िस ऑफ़ ग्लोबल वुमेन इश्यूज़ के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टाफ और एंबेसडर के सीनियर एजवाइजर के रूप में काम किया था.
ओबामा के कैंपेन में भी रही हैं शामिल इलिनोइस के मूल निवासी अडिगा ग्रिनल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और शिकागो यूनिवर्सिटी स्कूल के ग्रेजुएट हैं. वे एक वकील हैं और उन्होंने क्लर्क का काम भी किया है. 2008 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कैंपेन में शामिल होने से पहले उन्होंने शिकागो की एक लॉ फर्म के लिए काम किया था. उन्होंने ओबामा प्रशासन में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के काउंसेल के रूप में शुरुआत की थी.
जो बाइडेन ने अपने व्हाइट हाउस के सीनियर स्टाफ के के चार नए सदस्यों के नामों की घोषणा की है. इनमें अडिगा का भी नाम शामिल है. बाइडेन-हैरिस कैंपेन के वाइस-चेयरमैन कैथी रसेल को व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफिस ऑफ प्रसिडेंशियल प्रसनेल का डायरेक्टर, लुईसा टेरेल को बाइडेन प्रशासन में व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ़ लेजिस्लेटिव अफेयर्स की डायरेक्टर और कार्लोस को व्हाइट हाउस सोशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है.यह भी पढ़ें-
अफगानिस्तान तभी सफल होगा जब ‘डूरंड रेखा’ से आतंकी गतिविधियां संचालित न हों: भारत ने UN से कहा
Covid Vaccine: अमेरिका में साल के अंत तक वैक्सीन की चार करोड़ खुराक होंगी उपलब्ध- व्हाइट हाउस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)