बाइडेन ने एक और भारतीय को दी अमह जिम्मेदारी, विदुर शर्मा को बनाया कोविद परीक्षण सलाहकार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान ओबामा केयर को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन विदुर शर्मा ने संगठनों के एक समूह प्रोटेक्ट ऑवर केयर के उप अनुसंधान निदेशक के तौर पर मोर्चा संभाले रखा.
न्यूयॉर्कः अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए बाइडेन ने स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ विदुर शर्मा को अपनी कोविड-19 रिस्पांस टीम के परीक्षण सलाहकार के रूप में नामित किया है. विदुर शर्मा राष्ट्रपति के लिए चुने गए बाइडेन और उपराष्ट्रपति के लिए चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस के प्रशासन में एक प्रमुख पद के लिए नवीनतम भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार हैं.
बराक ओबामा के कार्यकाल में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी
विदुर शर्मा सर्जन जनरल-नॉमिनी विवेक मूर्ति और कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य अतुल गवांडे और सेलीन गाउंडर जैसे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई से जुड़े अन्य लोगों की लिस्ट में शामिल होंगे. शर्मा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जब बाइडेन उपराष्ट्रपति थे.
ओबामा केयर के रूप में मिली पहचान
उस कार्यकाल में वह ओबामा के हस्ताक्षर कार्यक्रम को लागू करने के लिए काम करने वाले घरेलू नीति परिषद के एक स्वास्थ्य नीति सलाहकार के तौर पर कार्यरत थे. वह उक्त कार्यक्रम के तहत सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करने वाले लोगों में एक रहे हैं, जिन्हें ओबामाकेयर के रूप में जाना जाता है.
हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान ओबामा केयर को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन शर्मा ने संगठनों के एक समूह प्रोटेक्ट ऑवर केयर के उप अनुसंधान निदेशक के तौर पर मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के संगठनों को सलाह देने का काम भी बखूबी किया है. व्हाइट हाउस कोविड-19 रिस्पांस टीम के लिए शर्मा और अन्य नामों की घोषणा करते हुए हैरिस ने कहा, मैं इन समर्पित लोक सेवकों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.
इसे भी पढ़ेंः चाइल्ड केयर सब्सिडिज स्कैंडल को लेकर नीदरलैंड सरकार ने दिया इस्तीफा
क्या आपने देखा है 'आग का झरना', देखकर लगता है जैसे ज्वालामुखी का लावा पहाड़ी से नीचे गिर रहा हो