अटॉर्नी जनरल की जांच में यौन उत्पीड़न का दोषी पाए गए न्यूयॉर्क के गवर्नर कुओमो, जो बाइडेन ने की इस्तीफा की मांग
न्यूयॉर्क शहर के गवर्नर एंड्रयू कुओमो को 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है. जिसके कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनको अपने पद से इस्तीफा देने को कहा है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक गवर्नर एंड्रयू कुओमो को 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर को उनके पद से इस्तीफा देने को कहा है. न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल की एक रिपोर्ट के अनुसार गवर्नर एंड्रयू कुओमो 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है.
अटॉर्नी जनरल की जांच में दोषी पाए गए न्यूयॉर्क के गवर्नर
व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.' बता दें कि न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिआ जेम्स ने अपनी जांच के परिणाम को सबके सामने रखते हुए मंगलवार को गवर्नर कुओमो को कई महिलाओं के लिए अनुचित टिप्पणी करने के साथ ही चुमने और गले लगाने का दोषी पाया.
US President Joe Biden says New York Governor Andrew Cuomo should resign after an investigation found that the latter groped, kissed or made suggestive comments to 11 women: Reuters
— ANI (@ANI) August 3, 2021
(File photo) pic.twitter.com/cfoFfj6PMc
जो बाइडेन ने की इस्तीफे की मांग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जांच के परिणाम आने से पहले ही कहा था कि अगर जांच से पता चलता है कि कुओमो ने अनुचित तरीके से काम किया है, तो वह उनके इस्तीफे की मांग करेंगे. मंगलवार को जांच के नतीजे सामने आने और गवर्नर एंड्रयू कुओमो को दोषी पाए जाने के बाद बाइडेन ने उनसे इस्तीफे की मांग की है.
कुओमो ने आरोपों से किया इनकार
बता दें कि अटॉर्नी जनरल द्वारा पांच महीने की स्वतंत्र जांच के निष्कर्षों में गवर्नर एंड्रयू कुओमो को अपने ऑफिस में 11 महिलाओं को गलत तरह से छुने, किस करने और गले लगाने के साथ ही कानून का उल्लंघन करते पाया गया है. जिसके बाद उनसे इस्तीफे की मांग की गई है. वहीं कुओमो ने इनकार किया कि उन्होंने अनुचित तरीके से काम किया था और स्पष्ट किया कि उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः
लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए HC ने दिया जोधा-अकबर का उदाहरण, कहा- शादी के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं