अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप को हराने वाले जो बाइडेन ने रॉन क्लैन को व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के रूप चुना है. रॉन क्लैन काफी लंबे समय तक जो बाइडेन के साथ सहयोगी रहे हैं. रॉन क्लैन ने ओबामा प्रशासन के आर्थिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के दौरान व्हाइट हाउस के प्रमुख के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई है.


व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ लंबे समय से वाशिंगटन में सबसे शक्तिशाली नौकरियों में से एक है. व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ को राष्ट्रपति के द्वारपाल के रूप में देखा जाता है. व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ यह तय करता है कि राष्ट्रपति के साथ कौन बात करता है और कौन नहीं करता है. इसके साथ ही व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ अक्सर बड़े निर्णयों से पहले राष्ट्रपति के अंतिम सलाहकारों में से एक होता है.


जो बाइडेन ने 59 साल के रॉन क्लैन पर बोलते हुए कहा कि "हमने एक साथ काम किया है और रॉन मेरे लिए कई वर्षों से अमूल्य रहे हैं." बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में जो बाइडेन उप-राष्ट्रपति रहे हैं. जिस दौरान भी रॉन क्लैन ने ओबामा के लिए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया था.


इसे भी पढ़ें


Coronavirus Updates: दुनिया में पिछले 24 घंटों में सामने आए सवा 6 लाख नए केस, अबतक 13 लाख लोग मरे


अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 1600 लोगों की हुई मौत